Dussehra 2023: दशहरा ग्राउंड में हुई बोलचाल की रंजिश में तलवार से किया हमला

Hanumangarh News
सांकेतिक फोटो

Dussehra 2023: चोटें लगने से घायल किशोर को जिला अस्पताल में करवाया भर्ती

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जंक्शन में शिव मंदिर सिनेमा के पीछे दशहरा ग्राउंड (Dussehra ground) में रावण, कुंभकरण व मेघनाथ के पुतला दहन कार्यक्रम से पहले पुतले खड़े कर उनमें पटाखे भरने का कार्य कर रहे कुछ लडक़ों में आपस में विवाद हो गया। इस विवाद की रंजिश में एक जने ने घर लौट रहे किशोर पर तलवार से हमला कर दिया। तलवार से वार करने से किशोर के कई जगह चोटें लगी। उसे घायलावस्था में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस संबंध में किशोर के पर्चा बयान के आधार पर दो जनों के खिलाफ जंक्शन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज हुआ है। Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार राजकीय जिला चिकित्सालय के ट्रोमा वार्ड में भर्ती जतिन कुमार (17) पुत्र राजकुमार धोबी निवासी वार्ड 15, भट्ठा कॉलोनी, जंक्शन ने पर्चा बयान में बताया कि वह पढ़ाई करता है। वह मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे अपने दोस्त निशान्त के साथ शिव मंदिर सिनेमा के पीछे दशहरा देखने गया था। वे दोनों दशहरा समिति के साथ काम कर रहे थे। देवराज उर्फ देबू व दीपक भी वहां पर काम कर रहे थे। उसे देवराज उर्फ देबू से रावण के पुतला में लगाने के लिए पटाखे मांगे। तब उनकी आपस में बोल-चाल हो गई।

इस बात को लेकर देवराज उर्फ देबू व दीपक ने उसे रोककर थप्पड़ मारे। समिति के राजन शर्मा व विपिन ने छुड़वा दिया। उसके बाद वह वहां काम कर अपराह्न करीब तीन बजे विपिन व संदीप के साथ मोटर साइकिल पर अपने घर की तरफ जा रहा था। जब वे व्यापार संघ धर्मशाला के पास पहुंचा तो वहां देवराज उर्फ देबू तलवार लिए खड़ा था। देवराज उर्फ देबू ने मोटर साइकिल रूकवाकर उस पर तलवार से हमला कर दिया।

तलवार के वार से उसके दोनों हाथों पर व दाहिने साथल पर चोट लगी। विपिन व संदीप ने बीच-बचाव कर छुड़वाया। विपिन के भी तलवार की चोट लगी। जतिन के अनुसार देवराज उर्फ देबू ने दशहरा ग्राउंड में हुई बोलचाल की रंजिश के कारण उस पर तलवार से हमला कर चोटें मारी। पुलिस ने पर्चा बयान के आधार पर देवराज उर्फ देबू व दीपक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। जांच हैड कांस्टेबल शंकरदयाल कर रहे हैं। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में हनुमानगढ़ पहुंची सत्ता संकल्प यात्रा