आज भी गाम में बसते हैं राम के आदर्श

  • अनूठी शादी, पूरे गांव ने मिलकर भरा मीरा का भात
  • सात लाख नगद, कपड़े व अन्य जरूरत का सामान दिया

नेठराना (सच कहूँ न्यूज)। सोशल मीडिया पर पिछले दो दिन से एक शादी बड़ी चर्चा का विषय बनी हुई है। राजस्थान के सीमावर्ती गांव नेठराना ने भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए भांजी की शादी में अनूठा भात भरा है। दरअसल गांव नेठराना (भादरा) गांव की बेटी मीरा हरियाणा के गांव जांडवाला बांगड़ में शादीशुदा है। मीरा का पति काफी समय पहले गुजर चुका है। उसके केवल 2 बेटियां ही हैं। मीरा के पिता जोराराम भी बहुत पहले ही गुजर चुके हैं।

मीरा अपनी लड़की की शादी तय करने के बाद भात का न्यौता देने नेठराना पहुंची तो वह अपने बुझे मन से स्वर्गीय भाई की छोटी सी कुटिया को तिलक निकालकर अपने ससुराल वापिस चली गई। मीरा को यह टीस थी कि बिन बाप की बेटी का भात भरने कौन आएगा। लेकिन यह बात ग्रामवासियों को नाग्वार गुजरी।

इस दौरान पूरा नेठराना गांव वहां एकत्रित हो गया। सभी गांववालों ने इक्ट्ठे होकर निर्णय लिया कि गाँव की बेटी हमारी बेटी है, इसलिए हम मिलकर यह भात भरेंगे। जब मीरा भातियों का इंतजार कर रही थी तो गाड़ियों का बड़ा काफिला भात भरने के लिए पहुंच चुका था। उसके ननकाने से एक-दो नहीं बल्कि करीब 500 भाती ढोल नगाड़ों के साथ गांव जांडवाला पहुंचे। ग्रामीणों ने सैंकड़ो की संख्या में इक्ट्ठे होकर लगभग 7 लाख रुपए नगद, कन्या-दान, कपड़े व अन्य जरूरत का सामान देकर करीब 10 लाख रुपए का भात भरा, जिसकी चर्चा चहुंओर हो रही है। गांव नेठराना के एक-एक ग्रामीण ने अपनी इच्छानुसार भात दिया और गांव जांडवाला बागड़ सहित आसपास के ग्रामीण भी इस अनोखे भात की तारीफ करते नहीं थक रहे थे। कहते हैं कि इस भात ने नरसी भात को चरितार्थ कर दिखाया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।