स्वर्णकार ने नकली सोने को खरा बताया, बैंक ने ऋण दे दिया

fake gold

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में रायसिंहनगर में केनरा बैंक के साथ 25 लाख से अधिक की धोखाधड़ी किए जाने का एक बड़ा मामला उजागर हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बैंक ने जिस स्वर्णकार को आभूषणों की जांच करने के लिए अधिकृत किया हुआ था उसने नकली सोने (fake gold) के आभूषणों को खरा होने का प्रमाण पत्र दिया। इस पर तीन व्यक्तियों ने बैंक में यही सोने के नकली आभूषण गिरवी रखकर 25 लाख से अधिक का ऋण उठा लिया।

ये भी पढ़ें:-बाइक चोरी की वारदातों का खुलासा, दो गिरफ्तार

भंडाफोड़ होने पर शाखा प्रबंधक अरुण गोयल की रिपोर्ट पर लोन लेने वाले तीनों व्यक्तियों और नकली सोने को खरा बताने वाले स्वर्णकार के खिलाफ षडयंत्रपूर्वक धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक बैंक के अधिकृत स्वर्णकार रविंद्र सोनी निवासी चक 29-एनपी, ओमप्रकाश और उसके भाई रवि तथा एक अन्य व्यक्ति मनोज कुमार पर धारा 420 और 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस सारे मामले की गहनता से जांच करने में जुट गई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।