वंदे भारत ट्रेन सिख समुदाय के लिए बड़ी सौगात: सरचांद सिंह

Vande Bharat Train

अमृतसर (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज श्री आनंदपुर साहिब के लिए चलाई गई वंदे भारत ट्रेन को सिख समुदाय के लिए बड़ी सौगात बताते हुए भाजपा नेता प्रो सरचांद सिंह ख्याला ने कहा कि इस ट्रेन के चलने से उत्तर भारत के धार्मिक स्थलों का दौरा करने वाले तीर्थयात्रियों और पर्यटन उद्योग का विस्तार होगा। प्रो सरचंद सिंह ख्याला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अतीत की चुनौतियों से सफलतापूर्वक पार करते हुए मजबूत और तेज गति से आगे बढ़ रहा है।

वंदे भारत ट्रेन से लोगों का सफर आसान होगा

उन्होंने कहा कि भारत द्वारा उच्च स्तर पर परिवहन के बुनियादी ढांचे को विकसित करके बनाई गई आधुनिक परिवहन प्रणाली ने दुनिया का ध्यान आकर्षित किया है। उन्होंने कहा कि वंदे भारत ट्रेन से लोगों का सफर आसान होगा। दिल्ली और श्री वैष्णो देवी माता, कटरा के बीच आधुनिक सुरक्षा सुविधाओं और सुपर-फास्ट सेवाओं के साथ एक सेमी-हाई स्पीड आरामदायक वंदे भारत ट्रेन पहले ही शुरू की जा चुकी है। अब दिल्ली और ऊना के बीच चलने से हिमाचल प्रदेश की माता ज्वालाजी और माता चिंतापूर्णी के भक्तों को भी इसका लाभ मिलेगा।

भाजपा नेता ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन सिखों के बड़े धार्मिक स्थल तख्त श्री केसगढ़ साहिब, श्री आनंदपुर साहिब में रुकेगी, जिससे विभिन्न देशों के तीर्थयात्री, व्यापारी वर्ग और पर्यटक इस ट्रेन से गुरु नगर पहुंच सकेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री से वंदे भारत ट्रेन के दायरे को सिखों के पांच तख्तों श्री अकाल तख्त श्री अमृतसर, तख्त श्री दमदमा साहिब तलवंडी साबो, तख्त श्री पटना साहिब बिहार और तख्त श्री हजूर साहिब नांदेड़ तक बढ़ाने की अपील की है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।