किसान संघर्ष कमेटी ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Abohar News
किसान संघर्ष कमेटी ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सीडफार्म के आबादकारों को जमीनों का मुआवजा और मालकी हक देने की मांग

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। आबादकार किसान संघर्ष कमेटी के सदस्यों ने मुख्यमंत्री पंजाब (CM Punjab) के नाम का एक मांगपत्र नायब तहसीलदार राजिन्द्र सिंह को सौंपते हुए सीडफार्म के आबादकारों को बाईपास में आती जमीनों का मुआवजा और मालकी हक देने की मांग की है। इस मौके पर गांववासियों ने एसडीएम कार्यालय के समक्ष अपना रोष भी प्रकट किया। सौंपें गए मांगपत्र में कमेटी पदाधिकारियों ने कहा है कि सीडफार्म के ऐरिया की जमीन गुजरांवाला सरदार की थी, हमें उस सरदार ने कुछ जमीन देकर हमसे जंगल दबवाकर इसे कृषि भूमि बनवाया। Abohar News

इसके बाद 1936 में कुछ आबादकारों ने इस जमीन को वाहीयोग बना दिया। वर्ष 1947 में देश के बंटवारे के बाद जो लोग उजड़ कर यहां आए थे उन्होनें इस जमीन को आबाद किया और सरकार से समझौता किया कि जो भी फसल होती थी उसके दो हिस्से आबादकार के पास व एक हिससा सरकार को  मिलता था। इस समय 2700 एकड़ जमीन पर लगभग 25 हजार की आबादी व 9 पंचायतें हैं। Abohar News

उन्होंने बताया कि मलोट रोड़ बाईपास से लेकर फाजिल्का चौंक बाईपास तक नेशनल हाईवे बनाया जा रहा है जो कि उनके गांव सीडफार्म कच्चा पक्का, ढाणी कडाका सिंह, ऊधम सिंह नगर से गुजर रहा है। इस रास्ते में उनके जमीनें, घर, टियूबवैल, मोंटरें व बाग आदि आ रहे हैं इसलिए उन्हें भी मालकी जमीनों के मालिकों की भांति मुआजवा दिया जाए व जमीन का मालिकाना हक दिया जाए। इस मौके पर सीडफार्म पक्का के सरपंच प्रीतम सिंह, मैंबर छिंदरपाल सिंह, बाबा जीवन सिंह नगर सरपंच विलीयम, पूर्व सरपंच निहाल सिंह, गुरमुख सिंह तथा जसवंत सिंह, कामरेड कुवलंत सिंह, कॉमरेड अवतार सिंह, हरपाल सिंह, नरिन्द्र कौर, बलजिंदर आदि मौजदू थे। Abohar News

यह भी पढ़ें:– 3 लाख तक की सालाना इनकम वाले परिवारों के लिए आई खुशखबरी, जल्दी पढ़ें