कुंडली बॉर्डर पर धरने पर आए किसान की मौत

Hanumangarh News
सांकेतिक फोटो

आंदोलनरत किसानों के लिए पंजाब से सामान लाने का कर रहे थे कार्य (Farmer’s Death )

  • गड्ढे में पैर आने पर असंतुलित होकर ड्रेन में गिरा

सोनीपत (सच कहूँ न्यूज)। सोनीपत के कुंडली बॉर्डर पर धरने में शामिल पंजाब के एक और किसान का शव (Farmer’s death) वीरवार को प्याऊ मनियारी के पास ड्रेन नंबर-आठ में मिला है। वह तड़के घूमने गए तो इसी दौरान संदिग्ध हालात में ड्रेन में गिरने से उनकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाब के संगरूर जिला के भवानीगढ़ तहसील के गांव चिन्हरा के भीम सिंह नंबरदार (38) फिलहाल पटियाला में रहते थे। वह लगातार धरना स्थल पर खानपान का सामान लेकर आ जा रहे थे। उनके गांव के रहने वाले गुरमीत सिंह ने बताया कि वह किसानों के धरना देने के बाद से कई बार सामान लेकर पंजाब से यहां आये। वह फिलहाल प्याऊ मनियारी के पास खड़ी ट्रैक्टर-ट्रालियों में रुके थे।

भीम सिंह नंबरदार तड़के घूमने के लिए ड्रेन की ओर गए थे। वहां पर गड्ढ़े में पैर आने से वह ड्रेन में गिर गए। बाद में सुबह जब अन्य साथी गए तो उसे ड्रेन में पड़ा देखा। उन्हें जब तक बाहर निकाला उनकी मौत हो चुकी थी। जिस पर सुबह करीब दस बजे कुंडली थाना पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने सामान्य अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम और बिसरा रिपोर्ट में मौत के कारण का पता चल पाएगा। गुरमीत सिंह ने कहा कि भीम सिंह की दो बेटियां है। वह लंबे समय से भारतीय किसान यूनियन एकता (डकौंदा) के साथ काम कर रहे थे। किसानों की लड़ाई लड़ते हुए उनकी जान गई थी। उनकी मौत प्रशासन की लापरवाही से हुई है। उन्होंने हरियाणा और पंजाब सरकार से किसान के परिवार के लिए मुआवजा राशि और सरकारी नौकरी देने की मांग की है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।