ट्रैक्टर के नीचे आने से किसान की मौत

Farmer's death

 नींद की झपकी आने के कारण हुआ हादसा

श्रीगंगानगर। रामसिंहपुर थाना क्षेत्र के गांव कूपली में गुरुवार को खेत में ट्रैक्टर चलाते समय अचानक नींद का झोंका आने से चालक की ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौत हो गई। घटना के समय किसान अकेला ही खेत में काम कर रहा था। हादसे के दौरान हुई तेज आवाज से पास स्थित ढ़ाणी से किसान दौड़कर आए तथा किसान को संभाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रकाश पुत्र पेमाराम गांव कूपली स्थित अपने खेत में काम कर रहा था। इस दौरान ट्रैक्टर चलाते हुए गिरकर उसकी मौत हो गई।

अनुमान है कि संभवत: किसान प्रकाश को ट्रैक्टर चलाते हुए नींद का झोंका आ गया। इससे वह नीचे गिरा और ट्रैक्टर उसे कुचलकर आगे निकल गया। हादसे के तुरंत बाद परिजन प्रकाश को लेकर श्रीबिजयनगर के राजकीय चिकित्सालय पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मृतक के पिता पेमाराम की रिपोर्ट के अधार पर मर्ग दर्ज की गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।