शेखूपुरा के किसानों से हरियाणा में लूट, लुटेरे गिरफ्तार

कैराना। हरियाणा के पानीपत शुगर मिल में गन्ना डालने गए आदर्शमण्डी थानाक्षेत्र के गांव शेखूपुरा के चार किसानों के साथ लूटपाट किये जाने का मामला संज्ञान में आया है। मामले में पीड़ित किसान ने पानीपत के थाना सेक्टर-29 में चार आरोपियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया है। वही, पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
बुधवार को आदर्शमण्डी थानाक्षेत्र के गांव शेखूपुरा निवासी किसान बिट्टू, सचिन, नितिन व आर्यन ट्रैक्टर-ट्राली में गन्ना भरकर हरियाणा के पानीपत शुगर मिल में डालने के लिए गए थे।

बताया गया है कि रात्रि करीब बारह बजे मिल में गन्ना डालकर वापिस लौटते समय वह गांव सिवाह के निकट स्थित एक ढाबे पर चाय पीने के लिए रुके। इसी दौरान वहां बैठकर खाना खा रहे चार युवकों ने सीआईए स्टाफ से होने की बात कहते हुए चारों किसानों से रुपयों की मांग की।

आरोप है कि आरोपियों ने विरोध करने पर चारों किसानों के साथ हाथापाई करते हुए बिना नंबर प्लेट के टैक्टर-ट्राली लेकर चलने पर कार्यवाही करने की धमकी दी। इसके बाद आरोपियों ने चारों किसानों से करीब दस हजार रुपये छीन लिये। पीड़ित किसान ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी, जिस पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी हासिल की। बाद में पीड़ित किसान नितिन ने सेक्टर-29 थाने पर चारों आरोपियों के विरुद्ध घटना का मुकदमा दर्ज कराया। गुरुवार को सेक्टर-29 पुलिस ने घटना में शामिल चारों आरोपियों को गिरफ्तार करके उनका चालान कर दिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।