जमीनें अधिग्रहण करने पहुंचे प्रशासन के साथ हुई किसानों की तीखी ‘झड़प’

मामला : भारत माला प्रॉजैक्ट दिल्ली-जम्मू-कटड़ा हाईवे एक्सप्रैस का

  • धान की फसल नष्ट करने पर किसानों ने जताया विरोध, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, सरपंच घायल

मुल्लांपुर दाखां। (सच कहूँ/मलकीत सिंह) भारत माला प्रॉजैक्ट (दिल्ली-जम्मू कटड़ा हाईवे एक्सप्रैस) अधीन आती सड़कों पर आ रही जमीनों के भाव को लेकर किसानों, प्रशासन और पुलिस के बीच टकराव की स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है, प्रशासन द्वारा किसानों की जबरन नष्ट करवाई जा रही धान की फसल के बाद चौकस हुए किसानों द्वारा रात के समय भी पहरा दिया जा रहा था, लेकिन वीरवार सुबह तकरीबन 6 बजे गांव भट्टियां ढाहा की एक्सप्रैस-वे में आ रही जमीन को लुधियाना के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा भारी पुलिस बल के साथ जेसीबी और पोरलाईन मशीनोंं के साथ जमीनों पर कब्जा करने की कार्रवाई शुरू की गई। मौके पर ही बड़ी संख्या में किसान एकत्रित हो गए और प्रशासन द्वारा जबरन की जा रही कार्रवाई के खिलाफ जमकर विरोध करते प्रशासन और आम आदमी पार्टी सरकार के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दी, स्थिति उस समय और भी नाजुक बन गई जब पुलिस प्रशासन ने एकत्रित किसानों पर लाठीचार्ज कर उनको खदेड़ने का प्रयास किया।

वहीं मौजूद बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी इस कार्रवाई का भारी विरोध किया। पुलिस ने किसान नेता जसवंत सिंह भट्टियां, पंच रणजीत सिंह बाठ, प्रधान बलविन्दर सिंह, लवप्रीत सिंह सहित कुछ किसानों को जबरन उठाकर थाना दाखा में बन्द कर दिया। प्रशासन के जमीनों के कब्जे लेने की जानकारी जब रोड संघर्ष यूनियन को मिली तो रोड संघर्ष यूनियन और किसान यूनियन के नेता गांव भट्टियां ढाहा में पहुंच गए और हम्बड़ां-मुल्लांपुर मुख्य मार्ग पर धरना लगा दिया।

 

वहीं सरपंच दविन्दर कौर बाठ ने पुलिस प्रशासन पर उनके पति किसान नेता जसवंत सिंह बाठ के साथ बुरी तरह मारपीट करने के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन ने साजिश रचकर किसानों पर हमला किया है। घायल हुए किसान नेता जसवंत सिंह, पंच रणजीत सिंह, प्रधान बलविन्दर सिंह, लवप्रीत सिंह को गिरफ्तार करने से किसानों में रोष बढ़ गया और उन्होंने हम्बड़ां-मुल्लांपुर रोड को जामकर दिया।

यह भी पढ़ें:– पंजाब में अग्निवीर भर्ती रैली बंद नहीं होगी : सेना

विधायक ने डीसी लुधियाना से की बात, धान की फसल नष्ट कर रही मशीनों को रुकवाया

मामले की गंभीरता को देखते हलका दाखा के विधायक मनप्रीत सिंह ईयाली भी मौके पर पहुंचे और किसानों के समर्थन में डट गए और धरना लगा दिया। विधायक ने उच्च अधिकारियों से बात की और प्रशासन द्वारा धान नष्ट करने को लेकर जबरन चलाई जा रही मशीनों को रुकवाया। वहीं भारी तादाद में एकत्रित हुए ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस ने जबरन उनको जमीनों में से खींच कर बाहर निकाल दिया और उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि यहां तक की पुलिस उनके घरों तक उनके साथ मारपीट करने पहुंंची।

हर लड़ाई में किसानों के साथ हूं: विधायक

हलका दाखा विधायक मनप्रीत सिंह ईयाली ने कहा कि वह किसानों की मांगों से सहमत हैं और उनकी मांगें मनवाने तक किसानों के साथ उनकी हर लड़ाई में साथ देंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।