टिकरी बॉर्डर पार नहीं जा पाएंगे किसानों के ट्रैक्टर

सड़क खोदकर पुलिस ने लगाई नुकीली कीलें

बहादुरगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों को रोकने के लिए टीकरी बॉर्डर पर पुलिस ने सड़क खोदकर उसमें लंबी-लंबी कीलें व नुकीले सरिया लगा दिए हैं। दिल्ली पुलिस का कहना है कि ये कदम सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए उठाए गए हैं। इसके साथ ही बॉर्डर पर रोड रोलर भी खड़े कर दिए गए हैं। ताकि किसानों को दिल्ली में घुसने से किसानों को रोका जा सके। इससे पूर्व यहां कई लेयर की बेरिकेडिंग थी। इसके बाद टीकरी कलां गांव तक जगह-जगह बैरिकेडिंग की दीवार खड़ी कर दी गई।

टिकरी बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस की ओर से सीसी की चार फीट मोटी दीवार बनाई गई है। इससे चंद कदम दूरी पर एमसीडी टोल के पास बॉर्डर पर ही सड़क खोद कर उसकी जगह पर सीमेंट में लोहे की कीलें लगवाई गई हैं। ताकि अगर किसान ट्रैक्टरों या अन्य वाहनों पर आगे बढ़ें तो उन्हें रोका जा सके। अगर किसान ट्रैक्टर लेकर यहां से दिल्ली में घुसने की कोशिश करेंगे तो कीलें टायरों में घुसने से पंक्चर हो जाएगा। पूरा टायर खराब हो जाएगा। यहां से निकलना अब आसान नहीं होगा। बॉर्डर पर सुरक्षा बलों की 15 कंपनियां पहले से ही तैनात हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।