दुल्हे के साथ मास्क लगाकर विदा हुई दुल्हन

Fear of Coronavirus

गुरुग्राम के खंड फर्रूखनगर में हुई शादी

गुरुग्राम(संजय मेहरा/सच कहूँ)। कोरोना का खौफ हर किसी को है। आम हो या खास, इस कोरोना से आतंकित है। ऐसा ही आतंक एक शादी समारोह में दिखा और किसी तरह का रिस्क न लेते हुए दुल्हा-दुल्हन ने मास्क लगाकर कोरोना वायरस से बचाव किया। खासकर दुल्हन ने अपने सौंदर्य को महत्वपूर्ण न मानकर सभी के स्वास्थ्य को प्रमुख माना और बेािक मास्क पहना।

  • गुरुग्राम के खंड फर्रूखनगर की ननवामल धर्मशाला में शादी समारोह चल रहा था।
  • यहां पर कोरोना वायरस का भय भी नजर आ रहा था।
  • शादी में दुल्हा-दुल्हन समेत बाकी बारातियों, घरातियों ने मास्क लगा रखे थे।
  • महिलाओं सहित दुल्हन ने मास्क लगाकर बचाव करना जरूरी समझा।
  • दुल्हन ने बेशक हजारों रुपए खर्च करके अपना मेकअप कराया है।
  • बेशक हजारों की ड्रेस पहनी हो, लेकिन कोरोना वायरस से बचाव के लिए उसने किसी तरह का रिस्क नहीं लिया।

फर्रूखनगर निवासी दुल्हा रवि कुमार और गुरुग्राम निवासी दुल्हन रानी ने यहां बिना किसी झिझक के कहा कि कोरोना वायरस जिस तरह से फैल रहा है। उससे बचने के लिए सावधानी बरतनी जरूरी है। शादी-विवाह या अन्य संस्कार जहां जरूरी हैं, उससे ज्यादा सुरक्षा, स्वास्थ्य भी जरूरी है।

सभी मेहमानों के सेनिटाइजर से हाथ भी धुलवाए गए

हम सभी का नैतिक कर्तव्य बनता है कि इस महामारी से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस को दैनिक जीवन में भी अपनाएं। उन्होंने शादी की तिथि तय होने के कारण विवाह तो किया, लेकिन शादी में शामिल होने वाले लोगों के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा है। शादी में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के सेनीटाइजर से हाथ धुलवाए गए। उसके बाद ही शादी की रस्म पूरी की गई। नवदंपत्ति ने कहा कि जब देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस कोरोना वायरस से बचने और ऐतियात बरतने की अपील की है तो हम सबका भी फर्ज बनता है कि इस महामारी को हल्के में न लें। मास्क और सेनीटाईजर को दैनिक जीवन में अपनाएं। इस मौके पर पूर्व नगर पार्षद अमरलता चौधरी, विनोद चौधरी प्रधान, चांद सिंह, संतोष, जगमाल सिंह, बिन्दु, रेखा, टींकू, रेखा, गौरव, जीतू आदि मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।