जमीनी विवाद के चलते बुजुर्ग से मारपीट

Sadulpur News
सांकेतिक फोटो

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। अबोहर के गांव जंडवाला हनुवंता (Jandwala Hanwanta) निवासी एक बुजुर्ग को जमीनी विवाद के चलते उसके बेटे, बहु व पोते ने मारपीट कर घायल कर दिया। जिसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां पीड़ित बुजुर्ग ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। उपचाराधीन गांव जंडवाला हनुवंता निवासी देवीलाल पुत्र बचित्तर ने बताया कि उसके दो बेटे हैं और उसके पास 15 एकड़ जमीन है। उसने अपने दोनों बेटों को 5-5 एकड़ जमीन बांट दी थी और 5 एकड़ जमीन खुद अपने बुढ़ापे के सहारे के लिए रख ली थी।

यह भी पढ़ें:– Hisar: पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला करने वाले पति को 10 साल की सजा

लेकिन उसका बेटा सुभाष उसकी 5 एकड़ जमीन पर कब्जा करना चाहता था। जिसको लेकर उसने पुलिस (Police) को शिकायत दी थी कि वह अपनी जमीन पर पानी लगाना चाहता। जब आज अलसुबह वह खेत में पानी लगा रहा था तो उसके बेटे सुभाष ने पत्नी व बेटे के साथ मिलकर उसे बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया। जिसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।