बिजली की तारें नीची होने के कारण हुआ हादसा

Abohar News
बिजली की तारें नीची होने के कारण हुआ हादसा

पराली की गांठों से भरे ट्राले में लगी आग | Abohar News

अबोहर (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा)। स्थानीय अबोहर-श्रीगंगानगर रोड़ पर रिद्धि सिद्धि कालोनी के निकट मंगलवार दोपहर एक पराली गांठों से लदे ट्राले में बिजली तारों के सम्पर्क में आने से आग लग गई, जिससे पराली की गांठें जल गई लेकिन बड़ा हादसा टल गया। मौके पर पहुंची दमकल गॉड़ी ने आग पर काबू पाया। Abohar News

जानकारी के अनुसार ट्राला चालक भरत निवासी बीकानेर ने बताया कि आज वह अबोहर से पराली की गांठें ट्राले में लादकर लूणकरणसर के लिए जा रहे थे कि जैसे ही खेत से बाहर मेन रोड़ पर चढ़ने लगे तो ऊपर से गुजरती हाईवोल्टेज तारों की चपेट में आने से पराली में आग लग गई। ऊपर बैठे मजदूरों ने इसकी सूचना उसे दी जिस पर उन्होंने तुरंत ट्राला रोककर कंटेनर को अलग किया और उसमें रखा एक छोटा सिलेंडर भी बाहर निकाला। इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। जिस पर दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुचें और तुरंत आग पर काबू पाया। Abohar News

यहां के निवासियों ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते हाईवोल्टेज की तारें काफी नींची है जिस कारण आए दिन हादसे होते हैं। अगर आज भी सजगता न बरती जाती तो ट्राले पर बेठे मजदूर भी झुलस सकते थे।

यह भी पढ़ें:– मुख्यमंत्री आवास योजना में घपला