महाराष्ट्र के अस्पताल में आग: 10 मरीजों की दर्दनाक मौत

अहमदनगर अस्पताल में हुआ बड़ा हादसा

अहमदनगर (एजेंसी)। महाराष्ट्र में अहमद नगर के सिविल अस्पताल में आज सबुह आग लगने से कम से कम दस मरीजों की मौत हो गई है और दस से अधिक लोग घायल हुए है। अस्पताल के सूत्रों ने आज यहां बताया कि आग सघन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) करीब साढ़े ग्यारह बजे लगी और देखते ही देखते पूरे कक्ष में फैल गई। बताया जा रहा है कि कक्ष में करीब 20 कोविड मरीज भर्ती थे। पुलिस तथा दमकल विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने और राहत तथा बचाव कार्य में लगे हुए थे। सूत्रों ने बताया कि शेष मरीजों को दूसरे वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया है। कई घायलों की हालत गंभीर बतायी गई है। महाराष्ट्र सरकार के मंत्री हसन मुश्रीफ ने कहा कि घटना में दस लोगों की दर्दनाक मौत हुई है। उन्होंने कहा कि इसकी जांच की जा रही है और लापरवाही पाये जाने पर इसके जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। मुश्रीफ अहमद नगर के संरक्षक मंत्री है।

आग लगने पर पैनिक होने से बचें

कुकिंग गैस सिलेंडर में लीकेज या फिर स्विच में खराबी होने से अगलगी की आशंका रहती है। आग लगने पर आपातकाल स्थिति में आपको पैनिक होने की जरूरत नहीं है। मकान, दुकान, अस्पताल, फैक्ट्री, अस्पताल या किसी वाहन में आग लगने पर तुरंत फायर ब्रिगेड की सेवा के लिए 101 नंबर पर संपर्क करें। साथ ही आग खुद से आग पर काबू पाने का प्रयास भी शुरू कर दें। आग से लड़ने के साधन में पानी से भरी हुई बाल्टी, रेत की बोरियां, सीढ़ियां, कंबल और अग्नि शमन सिलेंडर का उपयोग किया जा सकता है।

रेत, पानी या कंबल का करें इस्तेमाल

रेत, मिट्टी या बाल्टी से पानी आग के ऊपर डालकर आग को फैलने से रोका जा सकता है। फैक्ट्री या मिल में आग लगने पर बिजली का मेन स्विच फौरन आॅफ कर दें। किसी व्यक्ति के कपड़ों में अगर आग लग जाए तो उसे तौलिया से बुझाएं। कपड़ों में आग लगे हुए व्यक्ति को जमीन पर लिटाने का प्रयास करें। फिर जले हुए भाग पर ठंडा पानी डालें। इस दौरान ख्याल रखें कि जले हिस्से पर चिपकी हुई किसी चीज को हाथ से न हटाएं। रोगी को कंबल में लपेट कर 102 नंबर पर फोन कर एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाने की कोशिश करें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।