पार्टी जहां से कहेगी वहां से लड़ूंगा चुनाव : योगी

Baua and Babua: The Yogi is an image of corruption

गोरखपुर (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद के चुनावी समर में उतरने को लेकर स्पष्ट किया है कि पार्टी जहां से कहेगी, वह वहां से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार देर शाम गोरखनाथ मंदिर में मीडियाकर्मियों के साथ मुलाकात में अनौपचारिक बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में किसी भी प्रत्याशी के चुनाव लड़ने का फैसला करने के लिए पार्टी का संसदीय बोर्ड है। किसे कहां से चुनाव लड़ना है, इसका निर्णय यही बोर्ड करता है।

2017 में सबसे बदतर स्थिति कानून व्यवस्था थी

खुद चुनाव लड़ने के सवाल पर योगी ने कहा कि पार्टी के निर्देश पर उन्होंने तो पहले भी चुनाव लड़ा है। आगे भी पार्टी जो कहेगी उसका वह पालन करेंगे। सरकार के कामकाज के बारे में उन्होंने कहा कि गत विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जो कुछ कहा था, सरकार बनने के इन साढ़े चार सालों में हरेक क्षेत्र में उसे करके दिखा दिया है। सीएम ने कहा कि 2017 में जब हम सरकार में आए तो सबसे बदतर स्थिति कानून व्यवस्था की थी लेकिन आज उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरे देश में नजीर है। साढ़े चार सालों में कोई दंगा नहीं हुआ। दीपावली समेत सभी पर्व शांतिपूर्वक संपन्न हुए।

पश्चिम में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्राें की नब्ज टटोेलेंगे योगी

पश्चिमी उत्तर प्रदेश को भरपूर तवज्जो देने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आठ नवंबर से सहारनपुर मंडल के दो चर्चित कस्बों कैराना और देवबंद का दौरा करेंगे। सहारनपुर मंडल 39 से फीसदी मुस्लिम आबादी वाला मंडल है और कैराना 2017 के चुनाव से पहले बदमाशों के खौफ से हिंदुओं के पलायन के रूप में चर्चित रहा है। 2017 के विधानसभा चुनाव में अमित शाह, नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ समेत तमाम नेताओं ने कैराना से हिंदुओं के पलायन के मुद्दे को चुनावी मुद्दा भी बनाया था। कैराना पूर्व सांसद मुनव्वर हसन का गढ़ माना जाता है। वहां के मौजूदा विधायक नाईद हसन सपा से विधायक हैं और मुनव्वर हसन की पत्नी तब्बसुम हसन ने 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा सांसद बाबू हुकुम सिंह के निधन से खाली हुई सीट के उपचुनाव में रालोद-सपा गठबंधन से जीत दर्ज की थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।