दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में लगी आग, 60 मरीज दूसरी जगह शिफ्ट

Fire in Safdarjung Hospital

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में आज सुबह आग लग गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आग पहली मंजिल के मेडिसिन डिपार्टमेंट में सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर लगी थी। धीरे-धीरे आग एच ब्लॉक वार्ड 11 तक पहुंच गई। उससे पहले ही आईसीयू वार्ड से 60 मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया। फिलहाल आग बुझ गई है और सभी लोग सुरक्षित हैं।

अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बुधवार सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर आग लग गई थी, इसकी सूचना दमकल को दी गई, जिसके बाद मौके पर दमकल की 9 गाड़ियां पहुंची, इसी दौरान अस्पताल स्टॉफ की मदद से 60 से अधिक मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया, आग बुझ गई है और कोई हताहत नहीं है।

आईसीयू में मौजूद तमाम सामान, मशीन जलकर खाक

अधिकारी अतुल गर्ग ने बताया कि जब आग लगी तब आईसीयू वार्ड के अंदर 60 मरीज भर्ती थे। उन सभी को सबसे पहले सुरक्षित बाहर निकाला गया। उसके कुछ समय बाद आग पर काबू पा लिया गया। फिलहाल आग लगने का कोई कारण पता नहीं चल पाया है। आईसीयू में मौजूद तमाम सामान, मशीन जलकर खाक हो गई है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।