कोरोना: भारत में स्थिति बद से बदतर, टीकाकरण में तेजी लाएं राज्य: केन्द्र

Coronavirus

जिला स्तर पर बनाएं लॉकडाउन की रणनीति

  • कोरोना से निपटने में कम पड़ सकते हैं संसाधन

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते केंद्र सरकार ने राज्यों को हिदायत दी है कि वे माइक्रो कंटेनमेंट जोन्स तक ही सीमित न रहें बल्कि जिला स्तर पर लॉकडाउन जैसी पाबंदियां भी लगा सकते हैं। कई जिलों में कोरोना संक्रमण में तेजी को देखते हुए केंद्र सरकार ने यह सलाह दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण की ओर से सभी राज्यों के प्रमुख सचिवों को पत्र लिखकर यह बात कही गई है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि कोरोना की नई लहर जिस तरह तेजी से बढ़ रही है, उससे हमारे स्वास्थ्य ढांचे के ही चरमराने का खतरा पैदा हो गया है।

इस मौके पर किसी भी तरह की ढिलाई की हमें भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। वहीं केन्द्र ने राज्यों से कहा कि जिन जिलों में कोरोना संक्रमण सबसे ज्यादा तेजी से फैल रहा है, वहाँ 45 से अधिक उम्र के लोगों को कोविड वैक्सीन देने का काम अगले दो सप्ताह में पूरा किया जाये। केंद्र सरकार 1 अप्रैल से टीकाकरण के तीसरे चरण की औपचारिक शुरूआत करने वाली है। इस चरण में 45 से अधिक उम्र वाले लोग कोविड वैक्सीन ले सकेंगे।

देश में कोरोना के 53 हजार से अधिक नए मामले

पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गयी है और 53 हजार के करीब आ गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 53,480 नए मामले सामने आए। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 21 लाख 49 हजार 335 हो गयी है। वहीं इस दौरान 41,280 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,54,93,301 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 5,52,566 हो गए हैं। इसी अवधि में 354 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,62,568 हो गयी है।

देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 94.11 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 4.55 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर घटकर 1.34 फीसदी रह गयी है। महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 3559 बढ़कर 3,41,887 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 23,820 और मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 23,77, 127 पहुंच गयी है जबकि 139 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 54,422 हो गया है। वहीं केंद्र ने मंगलवार को कहा कि देश में कोरोना के हालात बद से बदतर हो रहे हैं। खासतौर पर कुछ राज्यों के लिए यह बहुत बड़ी परेशानी वाली बात है। सरकार ने कहा कि पूरा देश जोखिम में है, ऐसे में किसी को भी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।

‘महाराष्ट्र के आठ शहरों में आरटी-पीसीआर जांच की संख्या बढ़ाने के निर्देश’

केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र के आठ शहरों में आरटी-पीसीआर जांच की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। केंद्र ने मराठवाड़ा के औरंगाबाद तथा नांदेल सहित आठ शहरों में आरटी-पीसीआर जांच की संख्या बढ़ाने तथा संक्रमित पाए जाने वाले लोगों को तत्काल आइसोलेट करने और उनके सम्पर्क में आए लोगों की पहचान करने को कहा है। केंद्र सरकार ने जिन शहरों में आरटी-पीसीआर जांच की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है, उनमें औरंगाबाद, नांदेल, अहमदनगर, पुणे, नाशिक, थाणे, मुंबई और नागरपुर शामिल हैं। ए सभी शहर कोरोना वायरस (कोविड-19) से बुरी तरह से प्रभावित हैं। उल्लेखनीय है कि देश में मौजूदा समय में संक्रमण की दर 5.5 प्रतिशत है, जबकि महाराष्ट्र में 23 फीसदी है।

मराठवाड़ा में कोरोना 4210 नए मामले, 88 की मौत

महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के तेजी से बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 4210 नए मामले सामने आए और 88 मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सभी जिला मुख्यालयों से एकत्र की गयी जानकारी के अनुसार क्षेत्र के आठ जिलों में से औरंगाबाद महामारी से सबसे अधिक प्रभावित रहा जहां संक्रमण के 1116 नए मामले सामने आए और 43 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद नांदेड़ में 950 नए मामले सामने आए और 20 लोगों की मौत हो गई।

परभणी में 979 नए मामले सामने आए और नौ लोगों की मौत हो गई।जालना में 424 नए मामले सामने आए और आठ लोगों की मौत हो गई। लातूर में 557 नए मामले आए और पांच व्यक्ति की मौत हो गई, हिंगोली में 224 नए मामले सामने आए और दो व्यक्ति की मौत, बीड में 318 नए मामले सामने आए तथा एक मरीज की मौत हुयी। वहीं उस्मानाबाद में 224 नए मामले सामने आए।

उमर तथा फारूक ने की देवेगौड़ा के जल्द स्वस्थ होने की कामना

नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुला तथा पार्टी उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने पूर्व प्रधानमंत्री एवं जनता दल (सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एच.डी. देवेगौड़ा के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उल्लेखनीय है कि देवेगौड़ा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं तथा उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। उमर ने बुधवार को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, ‘मेरे पिता तथा पूरा परिवार आपके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता है। उमर अब्दुल्ला ने देवेगौड़ा के उस ट्वीट के बाद यह कामना की जिसमें देवेगौड़ा ने कहा, ‘मेरी पत्नी चेन्नम्मा और मैं कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

हमने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ खुद को आइसोलेट कर लिया है। मैं उन सभी लोगों से जो पिछले कुछ दिनों में हमारे सम्पर्क में आए हैं, कोरोना संक्रमण की जांच करवाने का आग्रह करता हूं। मैं पार्टी कार्यकतार्ओं के साथ ही सभी समर्थकों के नहीं घबराने का आग्रह करता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी डॉ. अब्दुल्ला और देवेगौड़ा के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।