नरवाना ब्लॉक की साध-संगत ने बनवाया जरूरतमंद का आशियाना

Welfare Work

सैकड़ों सेवादारों ने मात्र 12 घंटे में बना दिए दो कमरे, रसोई व शौचालय

  • इशमा बोली-धन्य हैं पूज्य गुरु जी और डेरा सच्चा सौदा सेवादार

नरवाना(सच कहूँ/बिन्टू सिंह)। एक ओर देशभर में लोग पावन पर्व होली की खुशी मनाने में मशगूल थे। दूसरी ओर डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी मानवता भलाई कार्यों में जुटे रहे। नरवाना ब्लॉक की सांध-संगत ने हथो गांव में एक जरूरतमंद का आशियाना बनाकर दिया। साध-संगत ने 12 घंटों में दो कमरें, रसोई और शौचालय का निर्माण करवाकर जरूरतमंद महिला को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार हथो गांव में रहने वाली विधवा इशमा (65) पत्नी मदन के मकान की हालत बेहद खस्ताहाल थी। उसकी दो बेटियां और एक बेटा है। पति की मौत के बाद मकान बनाना उसके लिए एक सपना था। मकान की जर्जर हालत को देखते हुए हथो गांव के डेरा सच्चा सौदा श्रद्धालुओं ने इससे ब्लॉक के जिम्मेवारों को अवगत करवाया। इसके पश्चात नरवाना ब्लॉक के जिम्मेवारों और साध-संगत ने तुरंत महिला का मकान बनाने का निर्णय लिया।

सरपंच सहित जनप्रतिनिधियों और आमजन ने सेवादारों के प्रयास को सराहा

सैकड़ों की संख्या में साध-संगत महिला का मकान बनाने के लिए पहुंची। 12 घंटे में साध-संगत ने देखते ही देखते मकान बनाकर महिला के सुपुर्द कर दिया। इस तरह डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने विधवा महिला का मकान बनाकर उसके सपने को हकीकत में तब्दील कर दिया। ब्लाक भंगीदास राकेश इन्सां ने बताया कि ब्लॉक की सांध संगत ने मिलकर जरूरतमंद परिवार को मकान बनाकर दिया है, जिसमें दो कमरें, रसोई, शौचालय व स्नानघर बनाकर दिया है। अपने ऊपर छत पाकर उक्त परिवार ने डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत का आभार व्यक्त किया।

किताब सिंह इन्सां ने कहा कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए सेवादारों ने जरूरतमंद महिला को आशियाना बनाकर मानवता का परिचय दिया है। वहीं महिला इशमा ने भी डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों का आभार जताया और कहा धन्य हैं गुरू जी, जिनकी प्रेरणा पाकर साध-संगत मानवता के कार्य में जुटी रहती है। हथो गांव की सरपंच मुकेश रानी ने भी साध-संगत का आभार जताया। इस अवसर पर ब्लॉक भंगीदास राकेश इन्सां, किताब सिंह नंबरदार, कुलदीप हथो, जेपी इन्सां, तेलू इन्सां, नवदीप इन्सां, कुलदीप इन्सां, ललित इन्सां, बचना इन्सां, रोहताश इन्सां, हाकम इन्सां, जगजीत इन्सां, हरपाल इन्सां, सुनील इन्सां, सत्यवान इन्सां, अनिता इन्सां, शीलो इन्सां सहित डेरा प्रेमी मौजूद रहे।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।