अमेरिका के पिट्सबर्ग में गोलीबारी, 11 की मौत

firing in Pittsburgh, eight deaths

इस घटना का अमेरिकी बंदूक कानून से ज्यादा संबंध नहीं है

न्यूयॉर्क (एजेंसी)। अमेरिका के पिट्सबर्ग में यहूदियों के एक प्रार्थना स्थल पर हुई गोलीबारी में 11 लोग मारे गए। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि गोलीबारी करने वाले बंदूकधारी ने आत्मसमर्पण कर दिया। पिट्सबर्ग के ट्री आॅफ लाइफ सिनगॉग क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है और स्थानीय लोगों को घरों में रहने के निर्देश दिये गये हैं।

स्थानीय मीडिया के अनुसार बंदूकधारी बड़ी दाढ़ी वाला श्वेत व्यक्ति यहूदियों की निंदा करता हुआ इमारत में घुसा था। उसके पास एक एके-47 राइफल और दो पिस्तौल थी। इसके बाद उसने गोलीबारी करके इस हत्याकांड को अंजाम दिया। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे ‘बेहद दुखद और भयावह’ कहा है। उन्होंने कहा, ‘वर्षों से ऐसा बार-बार होते देखना शर्मनाक है। ट्रंप ने बंदूकधारी को ‘सनकी’ करार देते हुए कहा,‘इसे मौत की सजा मिलनी चाहिए। इस तरह की घटनाओं पर रोक लगनी चाहिए क्योंकि लोगों को इसकी कीमत चुकानी पड़ती है। ट्रंप ने कहा कि इस घटना का अमेरिकी बंदूक कानून से ज्यादा संबंध नहीं है। उन्होंने कहा, ‘यदि भीतर सुरक्षा व्यवस्था होती तो स्थिति भिन्न हो सकती थी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो