मेघालय में पुलिस टीम पर गोलीबारी, हमलावर ढेर

Firing

शिलांग (एजेंसी)। मेघालय के वेस्ट गारो हिल्स जिले में मंगलवार रात एक अज्ञात हमलावर ने मेघालय पुलिस की टीम पर अचानक गोलीबारी शुरू कर दी और पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हमलावर मारा गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि प्रतिष्ठित शेरवुड स्कूल के पास डालडाग्रे इलाके में अज्ञात बंदूकधारी ने पुलिस टीम पर अचानक गोली चला दी। डालडाग्रे ग्रामीण क्षेत्र के पास कुछ बदमाशों द्वारा हथियार बेचने की कोशिश के बारे में खुफिया सूचना मिलने पर पुलिस ने डालडाग्रे गांव जाने वाले रास्ते में तुरा-गारोबाधा मार्ग पर नाका स्थापित किया।

क्या है मामला:

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसी दौरान पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल पर आ रहे एक व्यक्ति को रुकने का संकेत दिया, लेकिन उसने वाहन रोकने की बजाय मोटरसाइकिल से छलांग लगा दी तथा एक संदिग्ध राइफल निकाल कर पुलिस टीम पर गोली चला दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। पुलिस की कार्रवाई में हमलावर मारा गया। पुलिस ने उसके पास से एक एके-56 राइफल, एक मैगजीन, एके राइफल के 19 कारतूस और राइफल की सफाई करने वाली एक रॉड शामिल है। इस बीच, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात बंदूकधारी की पहचान का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।