चिंताजनक: चीन के हेनान प्रांत में मिला बर्ड फ्लू का पहला मामला, चार वर्ष का बच्चा संक्रमित

Bird flu sachkahoon

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। विश्व में पहले कोरोना ही थमने का नाम नहीं ले रहा इस बीच किसी इन्सान के अंदर पहली बार एच3एन8 बर्ड फ्लू का संक्रमण पाया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चीन के हेनान प्रांत में बर्ड फ्लू के एच3एन8 स्ट्रेन के साथ पहला मानव संक्रमण दर्ज किया गया। इस मामले की खुद चीन के राष्टÑीय स्वास्थ्य आयोग ने पुष्टि की है।

क्या है मामला

चीन के स्वास्थ्य आयोग के अनुसार जिस बच्चे में बर्ड फ्लू के एच3एन8 के स्ट्रेन मिला है। बच्चे को पहले बुखार आया जिसके बाद लड़के की स्वास्थ्य जांच की गई तो वह वायरस संक्रमित पा गया। बताया जा रहा है कि बच्चा अपने घर में पाले गए मुर्गियों एवं कौवे के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है।

इन्सानों में यह पहला मामला

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि यह संक्रमण पहले जानवरों में तो पाया गया है लेकिन यह इन्सानों में पहली बार पाया गया है। इसकी वजह से पक्षी के साथ इन्सानों की भी मौत हो सकती है।

क्या है इसके लक्षण

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बर्ड फ्लू में सर्दी, जुकाम, खांसी, मांसपोशियों में दर्द होना, सांस फूलना, सिर दर्द, ठंड के साथ बुखार आना आदि लक्षण है। ये बीमारी आमतौर पर बीमार पक्षी के सम्पर्क में आने से फैलता है। इसके लक्षण सामने आने में लगभग 2 से 8 दिन का वक्त लग जाता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।