बांग्लादेश की मदद को तैयार है भारत : नरेंद्र मोदी

Flood, Soldier, Chittagong, Rain, Landslides, Bangladesh

मरने वालों की तादाद 147 हुई

ढाका: बांग्लादेश में भारी बारिश के बाद हुई लैंडस्लाइड्स की वजह से मरने वालों की तादाद बढ़कर 147 हो गई है। लैंडस्लाइड्स ज्यादातर भारतीय की सीमा से लगे गांवों में हुई है। भारत में भी नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में 12 लोगों की मौत हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके हादसे पर दुख जताया और साथ ही बांग्लोदश को रेस्क्यू में मदद का भरोसा दिलाया है।  चार दिन से हो रही बारिश की वजह से ढाका और चटगांव में बाढ़ है। इनके अलावा रंगामति और बंदरबन में जान-माल का काफी नुकसान हुआ है।

सेना के 5 जवान भी मारे गए

न्यूज एजेंसी ने मिलिट्री के स्पोक्सपर्सन के हवाले से बताया है कि हादसे में सेना के पांच जवान भी मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि ये जवान रंगामति में लैंडस्लाइड्स से बंद हुई रोड खोलने की कोशिश कर रहे थे, तभी वहां एक और लैंडस्लाइड हो गई, जिसकी चपेट में वे आ गए, बारिश के मौसम में बांग्लादेश के साउदर्न हिल्स इलाके में अक्सर लैंडस्लाइड्स होती हैं। 2007 में चटगांव में हुई एक लैंडस्लाइड में 130 लोगों की मौत हो गई थी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।