बैंक में कैश जमा करवाने आए बुजुर्ग व्यापारी से लूटे 4 लाख, आरोपी फरार

Sirsa News
पिस्तौल दिखाकर गाड़ी छीनकर लुटेरा फरार

खुद को बैंक कर्मी बताकर की लूट, बैंक में पहले से मौजूद था लुटेरा

जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। महानगर में भीड़भाड़ वाले इलाके कंपनी बाग चौक पर स्थित इलाहाबाद बैंक में बुजुर्ग व्यापारी से दिन-दिहाड़े नौसरबाज लाखों रुपए की नकदी लेकर रफूचक्कर हो गया। (Jalandhar) घटना सुबह 10:30 बजे के करीब की है जब सेठ हुकुमचंद कॉलोनी निवासी विजय कुमार चोपड़ा (80) इलाहाबाद बैंक में पैसे जमा करवाने पहुंचे थे। विजय चोपड़ा की फगवाड़ा गेट में राजन इलेक्ट्रिकल्स के नाम से शॉप है और उसी का कलेक्शन लेकर बैंक आए थे। लूट की पूरी घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

यह भी पढ़ें:– कोरोना फिर से पैर पसारने लगा है, सावधानी बरतें : डॉ. मंदीप

जानकारी के अनुसार, फगवाड़ा गेट में राजन इलेक्ट्रिकल के मालिक 80 वर्षीय विजय चोपड़ा सिविल लाइन के बैंक की ब्रांच में रोजाना की तरह कैश जमा करवाने गए थे। बैंक में पहले से बैठे एक लुटेरे ने अपने आप को बैंक कर्मचारी प्रदर्शित करते हुए बुजुर्ग विजय चोपड़ा से कहा कि आपने वाउचर ठीक नहीं भरा है। बुजुर्ग से कहा कि कैश दे दो वह काउंटर पर जमा करवा देगा। इसके बाद लुटेरा काउंटर पर जाने की बजाय सीधा बैंक का दरवाजा खोल कर फरार हो गया। जब तक बुजुर्ग विजय चोपड़ा ने शोर मचाया तब तक लुटेरा फरार हो चुका था। पीड़ित ने बताया कि कैश में 100, 500 और 2 हजार रुपए के नोट थे।

राजन इलैक्ट्रिक के मालिक सेठ हुक्म चंद कॉलोनी निवासी विजय चोपड़ा ने कहा कि जिस व्यक्ति ने उनके साथ लूट की वह लूट करने वाले व्यक्ति से वह पहले कभी नहीं मिले थे। वह उनके पास नया वाउचर लेकर आया और कहा कि आपके वाउचर में कटिंग है। (Jalandhar) नया वाउचर भरने के बाद लुटेरे ने कहा कि लाओ मैं कैश काउंटर पर जमा करवा देता हूं। विजय चोपड़ा ने कहा कि बैंक कर्मचारी है तो विश्वास में उन्होंने कैश उसे दे दिया। इसके बाद कैश लेकर फरार हो गया। उन्होंने कहा कि वह बैंच में पिछले 40 सालों से आ रहे हैं। उनके साथ ऐसी घटना बैंक में पहली बार हुई है।

बैंक में ग्राहक से लूट की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सीसीटीवी में लूट करने वाले का चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है। वहीं बैंक के अधिकारियों का कहना है कि जिस व्यक्ति ने लूट की है उसे बैंक में पहले कभी नहीं देखा गया था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।