कराची में मूसलाधार बारिश से चार लोगों की मौत, कई घायल

Rain in Karachi

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के कराची शहर में मूसलाधार बारिश का 36 वर्ष पुराना रिकॉर्ड टूटने के बाद मची तबाही से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। पाकिस्तान के मौसम विभाग ने बुधवार को बताया कि कराची शहर के पीएएफ फैज़ल बेस इलाके में सोमवार से लेकर मंगलवार तक 345 मिलीमीटर वर्षा हुई। इससे पहले वर्ष 1984 में कराची में 298.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी। भारी बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है तथा कई वाहन पानी में पूरी तरह से डूब गए हैं और बाढ़ की स्थिति बन गई है।

वहीं बारिश के कारण बिजली गिरने और एक मकान की छत गिरने से चार लोगों की मौत हो गई तथा वर्षा के कारण घटी अन्य घटनाओं में कई लोग घायल हो गए। सिंध के मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली शाह ने बताया कि शहर के सभी निचले इलाकों में पानी भर गया है और खराब मौसम होने के कारण अपने घरों में फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए आपातकाल घोषित कर दिया गया। कई लोगों को सुरक्षित बचाया गया है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।