किसानों के लिए आई जरूरी सूचना, इस तारीख को मिलेगी 14वीं किस्त!

PM Kisan Samman Nidhi Yojana
पीएम नरेंद्र मोदी ने आज यानी 27 जुलाई 2023 को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त जारी की।

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) के तहत देश भर के लाखों करोड़ों किसान अपने खातों में 14वीं किस्त आने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अब किसानों को इसके लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। मीडिया में छपी खबर के मुताबिक एक हफ्ते के अंदर पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा किसानों के खाते में पहुंच जाएगा। मोदी सरकार इस योजना के तहत अब तक 13 किस्तें चुका चुकी है। दरअसल, इस योजना के तहत केंद्र सरकार देशभर के किसानों को 2-2 हजार रुपये की किस्तों में कुल 6 हजार रुपये देती है।

जिनका 13वीं किस्त नहीं मिली उनका क्या होगा?

कई किसान ऐसे हैं जिनके खाते में 13वीं किस्त का पैसा नहीं आया है। ऐसे में कुछ तकनीकी खराबी के चलते उनके खाते में पैसा नहीं आ रहा है. अब उन किसानों को 14वीं किस्त से पहले उनकी सभी तकनीकी दिक्कतें दूर करने को कहा गया है।

समस्याओं का समाधान कैसे होगा? | (PM Kisan Samman Nidhi)

जिन किसानों को अभी तक 13वीं किस्त नहीं मिली है, उनके लिए देशभर में कैंप लगाए जा रहे हैं, जहां उनकी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। अगर आप भी किसी तरह की तकनीकी समस्या का सामना कर रहे हैं और किसान सम्मान निधि का पैसा आपके खाते में नहीं आ रहा है तो तुरंत अपने नजदीकी कैंप में जाकर अपनी सभी समस्याओं का तुरंत समाधान करवाएं। दरअसल, जिनकी 13वीं किस्त अभी तक नहीं आई है, उन्हें भी 14वीं किस्त मिलने में दिक्कत होगी।

यह भी पढ़ें:– 2000 Rupees Note: 2 हजार के नोटों पर एक और बड़ा फैसला