गांव नाथूसरी कलां में समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल द्वारा लगाया गया निशुल्क नेत्र जांच शिविर

Sirsa News
गांव नाथूसरी कलां में समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल द्वारा लगाया गया निशुल्क नेत्र जांच शिविर

आंखों के ऑपरेशन के लिए ऐलनाबाद में बुजुर्गों को लेकर पहुंचेगी टीम- सुभाष

सिरसा (सच कहूँ/भगत सिंह)। सिरसा जिले के गांव नाथूसरी कलां (Nathusari Kalan) स्थित ऑबेडकर भवन में समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित की किया गया। इस विशेष शिविर में पंजाब से पहुंची चिकित्सकों की टीम ने 810 लोगों की आंखों की जांच की। इनको जरूरत के अनुसार दवाइयां व 365 लोगों चश्मे वितरित किए गये। इसी के साथ 107 लोगों का आंखों के ओपरेशन के लिए चयन किया गया। जिनका अनुभवी चिकित्सकों द्वारा निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। Sirsa News

आंख है तो दुनियां के सब रंग हैं

इससे पहले गांव में नेत्र जांच शिविर का शुभारंभ गांव की सरपंच रीटा कासनियां व समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल की टीम ने किया। इस दौरान गांव में पहुंचे समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने कहा कि आंखों की तरफ विशेष ध्यान दें। हमारी आंखें अनमोल हैं और इनसे हम यह खूबसूरत दुनिया देखते हैं। इसके लिए अपनी आंखों का विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद के गांवों में निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जिससे लोगों को गांव में ही सुविधा मिल सके। Sirsa News

Sirsa News

टीम मीनू बैनीवाल के सदस्य बलराम कासनियां ने बताया कि गांव नाथूसरी में नेत्र जांच शिविर में ग्रामीणों ने अपने आंखों की जांच करवाई। तथा कप्तान टीम मीनू बैनीवाल द्वारा लोगों को आवश्यक सुविधा मुहैया करवाई करवाई गई। आंखों के मरीजों को जरूरत के अनुसार दवाइयां में चश्मे वितरित किए गए। Sirsa News

इस अवसर पर सरपंच रीटा कासनियां, बलराम कासनियां, मास्टर पाला राम, सुभाष बैनीवाल, अनिल आर्य, कृष्ण सिंह, कुनाल, प्रदीप, प्रमोद भड़िया, सतबीर सिंह व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– लिंक भेजकर ऑनलाइन ठगे गए 71 हजार 232 रुपए की राशि रिकवर