निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

Mirapur News
मीरापुर के मदरसा इस्लामिया जामिया में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।

मीरापुर। (सच कहूं/कोमल प्रजापति) कस्बे के मदरसा इस्लामिया जामिया में पं० चन्द्रकांत आत्रेय मेमोरियल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एण्ड आई सेंटर बिजनौर की और से निशुल्क नेत्र जांच शिविर (Free Eye Checkup Camp) का आयोजन किया गया। शिविर में 126 मरीजो की जाँच की गईं तथा आँखों की सुरक्षा के सुझाव देते हुए उनके लिए लेंस के नंबर की जानकारी दी गई। (Mirapur News)

पं० चन्द्रकांत आत्रेय मेमोरियल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एण्ड आई सेंटर बिजनौर की ओर से मीरापुर के मदरसा इस्लामिया जामिया में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डा. मिताली आत्रेय वशिष्ठ की आसिस्टेंट डा. नाहिद, नर्स वर्षा, ऑप्टिशियन गितेश भारद्वाज, पीआरओ गुलजार अहमद व अरूण द्वारा 126 नेत्र से सम्बंधित मरीजो की जांच की गयी इस दौरान आंखों की जांच के लिए उपस्थित हुए सभी मरीजों को निशुल्क दवाइयां दी गईं तथा कुछ मोतियाबिंद के मरीजो को भी आप्रेशन के चयनित किया गया जिनका मुफ्त आप्रेशन डा. मिताली आत्रेय वशिष्ठ द्वारा बिजनौर में किया जायेगा। (Mirapur News)

इस दौरान डा. नाहिद ने बताया कि आंखें, हमारे शरीर के महत्वपूर्ण अंगों में से एक हैं। ये बहुत नाजुक होती हैं, इसलिए उनकी पूरी देखभाल करें, थोड़ी सी भी परेशानी हो तो उसे नजरअंदाज न करें। अगर आंखों से संबंधित समस्याओं को आप लंबे समय तक नजरअंदाज करेंगे तो दृष्टि प्रभावित हो सकती है या हमेशा के लिए आंखों की रोशनी छिन सकती है। उन्होने कहा कि पढ़ते समय या नजर का काम करते समय पर्याप्त रोशनी रखें, दिन में दो-तीन बार आंखों को साफ पानी से धोएं। शिविर में मदरसे के अध्यक्ष अध्यक्ष आफताब आलम, प्रधानाचार्य मौलाना अरशद, मौलाना इरशाद, मौलाना आस मौहम्मद, मौलाना सईदुज्जमा आदि का सहयोग रहा। (Mirapur News)

यह भी पढ़ें:– अभिनेता एवं सांसद रवि किशन का सम्मान