चहुंमुखी विकास में नहीं छोड़ी कोई कसर: गहलोत

Ashok Gehlot

50 से अधिक वायदों को किया पूरा

  • मुख्यमंत्री ने 1362 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी सरकार के दो साल पूरे होने पर दस हजार आठ सौ करोड़ रुपए से अधिक की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करते हुए कहा है कि सरकार ने प्रदेश में स्वास्थ्य, पानी, बिजली एवं सड़क सहित चहुंमुखी विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी हैं। गहलोत ने शुक्रवार को राज्य सरकार के दो वर्ष पर आयोजित आॅनलाइन कार्यक्रम में दस हजार आठ सौ करोड़ से अधिक की लागत के 1362 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि गत मार्च से कोरोना महामारी आ जाने के बावजूद राज्य सरकार ने अपने पूरे प्रयास किये और जनता से किये गये वायदों में 50 प्रतिशत से अधिक वायदों को अब तक पूरा कर लिया गया हैं।

उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए राज्य सरकार ने बेमिसाल काम किया और देश और देश के बाहर कोरोना से निपटने के लिए भीलवाड़ा मॉडल की चर्चा होती रहती है। राज्य सरकार ने लोगों के स्वास्थ्य के प्रति कोई कमी नहीं रखी। उन्होंने बताया कि राज्य में अभी कोरोना के प्रतिदिन 60 हजार टेस्ट करने की क्षमता हैं और वैक्सीन आये तो राज्य सरकार ने उसकी भी पूरी तैयारी कर रखी हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण देश के विभिन्न भागों में फंसे राजस्थानियों को प्रदेश में लाने और प्रदेश से मजदूरों को अपने घरों को भेजने में राज्य सरकार ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी। उन्होंने कहा कि एक भी मजदूर को तकलीफ नहीं होने दी। राज्य की रोडवेज ने शानदार काम किया और रेलों की मांग करके रेलों द्वारा भी लाखों लोगों को भेजने का काम किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।