Weather Update: पंजाब, हरियाणा, एनसीआर, यूपी में झमाझम बारिश के लिए हो जाइये तैयार! इस दिन से मौसम होगा मेहरबान

Weather Update
Punjab Weather Update मौसम विभाग की चेतावनी, अगले 3 दिन झमाझम बारिश के आसार!

चंडीगढ़। Punjab,  Haryana, Delhi, rajasthan, UP Weather updates: पंजाब, हरियाणा में गर्म तेवर जारी है। लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। पंजाब में पटियाला शहर सबसे गर्म रहा, जहां दिन का तापमान 42 डिग्री दर्ज किा गया। पश्चिमी विक्षोभ के कारण हरियाणा-पंजाब में गर्मी पड़ रही है। गर्मी से कब निजात मिलेगी, कब आएगी बारिश ये जानकारी हम आज आपको बताने जा रहे हैं।  Weather Update

वहीं जलवायु परिवर्तन की वजह से अरब सागर में उठा विपरजॉय चक्रवात अब पाकिस्तान नहीं बल्कि भारत के तटीय क्षेत्रों से टकरा सकता है। भारत मौसम विभाग ने जारी मौसम बुलेटिन में यह आशंका जताई है। मौसम विभाग के अनुसार प्राकृतिक आपदा का प्रतीक विपरजॉय चक्रवात गुजरात की ओर बढ़ रहा है। फिलहाल इस चक्रवात की दूरी दक्षिण पश्चिम में पोरबंदर गुजरात से 310 किलोमीटर है। यह चक्रवात 14-15 जून को गुजरात के तटीय क्षेत्रों से टकरा सकता है।  Weather Update

पंजाब में जल्द होगी बारिश | Punjab Weather

मौसम विभाग के अनुसार, 14 जून से पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव की वजह से पंजाब में गरज के साथ छींटे पड़ने, हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

राजस्थान में तूफान के साथ बारिश की आंशका | Rajasthan Weather

विपरजॉय चक्रवात का असर दक्षिण पश्चिम मानसून पर भी देखने को मिलेगा। दूसरी तरफ चक्रवात के असर की वजह से ही राजस्थान में तेज तूफान के साथ बारिश की संभावना बनी रहेगी। राजस्थान में 16 जून को भयंकर तूफान में बारिश की आशंका जताई गई है।

हिमाचल में सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ | Weather Update

पल पल परिवर्तनशील हो रहे इस मौसम में हिमाचल प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है जिसकी वजह से पहाड़ी क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।

इन क्षेत्रों में होगी भारी बारिश | Weather Update

आगामी 3 दिनों तक पश्चिम बंगाल, सिक्किम व नॉर्थ ईस्ट के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है। इसके अलावा केरल और कर्नाटक में भी इसी दौरान तेज बारिश जारी रहेगी।

14 से 18 जून तक अंधड़ व हल्की बारिश की संभावना | Rain

हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में मौसम में बदलाव और तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर तापमान में गिरावट दर्ज हुई है। मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है, जिससे तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। वर्तमान में कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से अंधड़ व हल्की बारिश/बूंदाबांदी हो रही है।

इसके बावजूद सम्पूर्ण हरियाणा व एनसीआर दिल्ली उमसभरी पसीने वाली गर्मी की चपेट में है, क्योंकि पश्चिमी शुष्क हवाएं अरब सागर पर बना चक्रवातीय तूफान, विपरजॉय की वजह से दक्षिणी पश्चिमी होने से उत्तरी मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में गर्म एवं आद्र हवाओं की वजह से पसीने वाली गर्मी अपने तीखे तेवरों से आगाज किए हुए है। उन्होंने बताया कि अधिकतर स्थानों पर 14 से 18 जून के दौरान बादलवाही, तेज गति से हवा, अंधड़ चलने व हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बन रही है।

यूपी का मौसम | Weather Update

वहीं मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश में 18-19 जून को बारिश होने की संभावना है। वहीं इससे पहले 48 घंटे तक लू के साथ भीषण गर्मी पड़ने के आसार है। आज के तापमान में बढ़ोत्तरी की आशंका है।