World Cup 2023: फाइनल से पहले शमी को सौगात, सीएम योगी ने किया ये बड़ा ऐलान!

World Cup 2023
World Cup 2023: World Cup 2023: फाइनल से पहले शमी को सौगात, सीएम योगी ने किया ये बड़ा ऐलान!

नई दिल्ली। cm yogi adityanath: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के फाइनल तक के शानदार प्रदर्शन में सबसे बड़ा हाथ या यूं कहें कि सबसे अधिक श्रेय मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को जाता है तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। इस खिलाड़ी की जादुई गेंदबाजी के कारण ही भारतीय टीम उम्दा प्रदर्शन कर पाई है। क्रिकेट जगत में प्रशंसकों के बीच में भी शमी की धूम है। हर तरफ शमी के चर्चे चल रहे हैं, जिसकी गूंज यूपी सरकार के कानों तक पहुंच चुकी है। मोहम्मद शमी के प्रदर्शन को देखते हुए प्रदेश सरकार ने उनके गांव अमरोहा को बड़ी सौगात देने का ऐलान किया है। World Cup 2023

India vs Australia Final: मैच में ट्विस्ट, बारिश डाल सकती है खलल? तो कौन बनेगा विश्व विजेता? जानें ये रोमांचक समीकरण!

उल्लेखनीय यह है कि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप में अब तक केवल 6 मैच ही खेले हैं और इन मैचों में ही अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर 23 विकेट चटकाकर सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन चुके हैं। शमी के इस प्रदर्शन से गदगद उनके फैन्स भी इस तेज गेंदबाज से फाइनल में भी बेहतरीन प्रदर्शन की आस लगाए बैठे हैं। वहीं आॅस्ट्रेलिया के साथ होने वाले फाइनल मैच से पहले ही यूपी सरकार ने शमी को एक ऐसी सौगात पेश की है, जो उनके नाम को उनके गांव को और अधिक चमका देगा। जोकि युवाओं के लिए भी प्रेरणा स्रोत बन सकेगा।

इस संबंध में शुक्रवार को अमरोहा के जिलाधिकारी राजेश ने कई उच्च अधिकारियों के साथ मिलकर उनके गांव सहसपुर अलीनगर का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ चीफ डेवलपमेंट अधिकारी भी मौजूद थे। ये सभी अधिकारी शमी के गांव में जमीन का चुनाव करने के लिए गए थे। शमी के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए योगी सरकार ने ऐलान किया है कि उनके गांव सहसपुर अलीनगर में एक मिनी स्टेडियम और ओपन जिम का निर्माण करवाया जाएगा। इसलिए गांव में ही इसके निर्माण के लिए जमीन का चुनाव करने के लिए टीम भेजी गई।