गांव खुईयां सरवर में 50 तोले सोना और लाखों की नगदी चोरी

Abohar News
चोरी के बाद बिखरा सामान और पूछताछ करते हुए पुलिसकर्मी।

फिंगर एक्सपर्ट और डॉग स्कवायड की टीम जांच में जुटी | Abohar News

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। बीती रात चोरों ने गांव खुईयां सरवर (Khuian Sarwar) के एक मकान में उस समय धावा बोला जब पूरा परिवार घर में ही सोया हुआ था। शातिर चोरों ने घर में घुसकर करीब 50 तोले सोना और लाखों की नगदी चुरा ली लेकिन परिवार को भनक तक नहीं लगी। सुबह घटना का पता चलने पर परिवार ने इसकी सूचना थाना खुईयां सरवर पुलिस को दी वहीं सूचना मिलते ही डीएसपी और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरु कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार संदीप कुमार पुत्र जय चंद कंबोज ने बताया कि आज सुबह करीब साढ़े 3 बजे जब वह पानी की बारी के लिए उठा तो देखा कि उनके घर का मेन गेट खुला हुआ था और भीतर के एक कमरे के भी ताले टूटे हुए थे, उसने जब अंदर जाकर देखा तो पाया कि वहां पर रखी पेटियोंं का सारा सामान बिखरा हुआ था और उसमें रखे करीब 50 तोले सोने के जेवरात, चांदी के जेवरात और करीब डेढ़ लाख की नगदी गायब थी। संदीप ने बताया कि बीती रात पूरा परिवार एक कमरे मे एसी लगाकर सोया हआ था जब चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद उसने तुरंत इस बात की सूचना थाना खुईयां सरवर पुलिस को दी। Abohar News

इधर सूचना मिलते ही थाना प्रभारी परमजीत कुमार व डीएसपी अरुण मुंडन पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरु कर दी। डीएसपी ने बताया कि इस बड़ी कोठी में चोरी की बड़ी वारदात हुई है जिसके लिए फिंगर एक्सपर्ट की टीम और डॉग स्कवायड को बुलाया गया है। कोठी के आसपास खेत में 2-3 लोगों के पैर के निशान मिले हैं जिनके आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है।

यह भी पढ़ें:– ट्रक से 6.60 करोड़ का 44 क्विंटल डोडा पोस्त पकड़ा