सरकार ने अनुच्छेद 15 और 25 भी बेच दिया : राहुल

Rahul Gandhi

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर दलितों, आदिवासियों और मुसलमानों का दमन करने का आरोप लगाते हुए आज सवाल किया कि क्या मोदी सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 15 और अनुच्छेद 25 को भी बेच दिया है। गांधी ने सरकार पर फूट डालो और राज करो की नीति पर चलने का आरोप लगाया और प्रश्न किया कि क्या इस सरकार ने नागरिकों को आजादी का अधिकार देने वाले संविधान के अनुच्छेद 15 और 25 को भी बेच दिया है।

इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें एक व्यक्ति को ट्रक के पीछे बांधकर घसीटा जा रहा है। वीडियो में एक धर्म विशेष के कुछ युवा कह रहे हैं कि हमें जबरन ‘जय राम’ बोलने को कहा जा रहा है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने इसी वीडियो को आधार बनाकर सरकार पर हमला करते हुए ट्वीट किया, ‘संविधान के अनुच्छेद 15 व 25 भी बेच दिए। इस बीच कांग्रेस ने भी अपने आधिकारिक हैंडल पर ट्वीट किया, ‘भाजपा की नफरतजीवी विचारधारा ने समाज में नफरत को बढ़ाया है, जिसके परिणामस्वरूप जातिगत अत्याचार बढ़ा है। भाजपा की नफरतजीवी विचारधारा देश के लिए हानिकारक साबित हो रही है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।