नशीले पदार्थों के खिलाफ सख्ती के लिए प्रतिबद्ध है सरकार : गृहमंत्री

Amit Shah

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा है कि मोदी सरकार सभी तरह के नशीले पदार्थों के खिलाफ कड़ाई के साथ कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है। नशीले पदार्थ और अवैध तस्करी विरोधी अंतरराष्ट्रीय दिवस के मौके पर शाह ने एक ट्वीट में नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान चला रहे नारकोटिक्स ब्यूरो के कर्मियों की सराहना की। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ‘नशीले पदार्थ और अवैध तस्करी विरोधी अंतरराष्ट्रीय दिवस पर मोदी सरकार सभी तरह के नशीले पदार्थों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की अपनी नीति के प्रति वचनबद्धता को दोहराती है। मैं नशीले पदार्थों की समस्या के खिलाफ अभियान चला रहे नारकोटिक्स ब्यूरो के कर्मियों के प्रयासों की सराहना करता हूं।

जानें, कब मनाया जाता है नशीले पदार्थ और अवैध तस्करी विरोधी अंतरराष्ट्रीय दिवस

रोधक दिवस प्रत्येक वर्ष 26 जून को मनाया जाता है। नशीली वस्तुओं और पदार्थों के निवारण हेतु ‘संयुक्त राष्ट्र महासभा’ ने 7 दिसम्बर, 1987 को प्रस्ताव संख्या 42/112 पारित कर हर वर्ष 26 जून को ‘अंतर्राष्ट्रीय नशा व मादक पदार्थ निषेध दिवस’ मानाने का निर्णय लिया था। यह एक तरफ लोगों में चेतना फैलाता है, वहीं दूसरी ओर नशे के लती लोगों के उपचार की दिशा में भी महत्त्वपूर्ण कार्य करता है।

Panchayat,  Thousand, Reward, Catching, Drug, Smugglers

‘अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस’ के अवसर पर मादक पदार्थ एवं अपराध से मुकाबले के लिए ‘संयुक्त राष्ट्र संघ’ का कार्यालय यूएनओडीसी एक नारा देता है। इस अवसर पर मादक पदार्थों से मुकाबले के लिए विभिन्न देशों द्वारा उठाये गये कदमों तथा इस मार्ग में उत्पन्न चुनौतियों और उनके निवारण का उल्लेख किया जाता है। ’26 जून’ का दिन मादक पदार्थों से मुकाबले का प्रतीक बन गया है। इस अवसर पर मादक पदार्थों के उत्पादन, तस्करी एवं सेवन के दुष्परिणामों से लोगों को अवगत कराया जाता है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।