गुरुग्राम में चिंटल्स सोसायटी हादसे में निर्माण कंपनी संचालक गिरफ्तार

  • मनीष स्विच गियर एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी का है मालिक
  • अदालत में पेश करके भेजा गया जेल

गुरुग्राम। (संजय कुमार मेहरा) यहां सेक्टर-109 स्थित चिंटल्स पैराडिसो सोसायटी में हुए हादसे के बाद से फरार निर्माण कंपनी के संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे गुरुवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। कंपनी मालिक का नाम अमित आस्टिन है। उसके खिलाफ बजघेड़ा थाना में केस दर्ज किया था।मनीष स्विच गियर एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा चिंटल्स पैराडिसो सोसायटी के डी-टावर के फ्लैट नंबर-603 में सुरक्षा पैमाने को दरकिनार कर टाइलिंग का कार्य किया जा रहा था।

यह भी पढ़ें:– लुधियाना में प्रवासी पंजाबी मिलन कार्यक्रम शुक्रवार को

नीचे से सपोर्ट दिए बिना ही फ्लैट में टाइलिंग का काम किया जा रहा था। इसी दौरान सोसायटी के डी-टावर की छठी मंजिल से लेकर पहली मंजिल तक ड्राइंग रूम का फ्लोर 10 फरवरी 2022 को गिर गया था। फ्लैट नंबर-603 के मालिक दीपक कपूर बाहर रहते हैं। उन्होंने टाइलिंग लगाने के काम के साथ कुछ अन्य कार्य करने की जिम्मेदारी मनीष स्विच गियर एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी को दे रखी थी। दुर्घटना से तीन-चार दिन पहले से कंपनी के कर्मचारी काम कर रहे थे। फ्लैट में तोडफ़ोड़ के चलते काफी मलबा इकट्ठा हो गया था। मलबे का वजन इतना बढ़ा कि ऊपर से नीचे तक ड्राइंग रूम का फ्लोर गिर गया। दुर्घटना में पहली मंजिल पर रहने वाली सुनीता श्रीवास्तव और दूसरी मंजिल पर रह रही एकता भारद्वाज की मौत हो गई थी।

सुनीता श्रीवास्तव के पति एके श्रीवास्तव को कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मलबे से निकाला गया था। इस हादसे के बाद अमित आस्टिन की पहली गिरफ्तारी हुई है। चिंटेल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अशोक सोलोमन, स्ट्रक्चरल इंजीनियर अजय साहनी, आर्किटेक्ट आशीष जायसवाल, ठेकेदार भयाना बिल्डर सहित 10 लोगों के खिलाफ भी बजघेड़ा थाने में मामला दर्ज है। सहायक पुलिस आयुक्त मनोज कुमार का कहना है कि जितने भी आरोपी हैं, सभी से पूछताछ की जाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।