खुशहाल छात्र बनाते हैं खुशहाल समाज : श्रीवत्स जयपुरिया

Jaipur News
खुशहाल छात्र बनाते हैं खुशहाल समाज : श्रीवत्स जयपुरिया

जयपुर (सच कहूं न्यूज)। जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, (Jaipuria Institute of Management, Jaipur) जयपुर ने शैक्षणिक संस्थानों में हैप्पीनेस और कल्याण को आगे बढ़ाने के लिए “एलायंस फॉर हैप्पीनेस इन एकेडमिक (एएचए!)” पर पहली राउंड टेबल का आयोजन किया। राउंड टेबल में मुख्य अतिथि हैप्पीट्यूड के संस्थापक करण बहल और विशिष्ट अतिथि सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल और जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के उपाध्यक्ष श्रीवत्स जयपुरिया थे। Jaipur News

प्रोफेसर आर्य संस्थापक नो थायसेल्फ हैप्पी और विजिटिंग फैकल्टी, आईआईएम अहमदाबाद, मुख्य वक्ता थे। श्रीवत्स जयपुरिया ने न केवल भौतिक पहलुओं बल्कि शारीरिक और भावनात्मक कल्याण पर भी विचार करने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने खुशहाल छात्रों को बढ़ावा देने के लिए जयपुरिया की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि लक्ष्य समग्र रूप से खुशहाल समाज में योगदान देता है। Jaipur News

करण बहल ने साझा किया कि जब हर कोई खुश होता है, तो जीवन सकारात्मक रूप से विस्तारित होता है। निदेशक डॉ. प्रभात पंकज ने बताया कि जयपुरिया ने अपने विभिन्न हितधारकों के बीच हैप्पीनेस की संस्कृति का सफलतापूर्वक निर्माण किया है। उन्होंने समाज के संपूर्ण कल्याण के लिए संस्था द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों और परामर्शों को साझा किया। डॉ. प्रभात ने यह भी बताया कि कैसे हैप्पीनेस प्रयोगशाला आधारित चक्र संरेखण ने छात्रों को तनाव कम करने में मदद की।

पूर्व सांसद डॉ. कर्ण सिंह यादव, पूर्व विधायक परम नवदीप ने भाजपा का दामन थामा

यह कार्यक्रम दो ज्ञानवर्धक पैनल चर्चाओं के साथ शुरू हुआ। पहले पैनल, ‘शिक्षण हैप्पीनेस क्यों और कैसे’ में आशीष पांडे, प्रोफेसर, आईआईटी बॉम्बे सहित प्रतिष्ठित वक्ता शामिल थे। परिष्कार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के निदेशक डॉ. राघव प्रकाश, एमिटी यूनिवर्सिटी जयपुर के कुलपति डॉ. अमित जैन, कनोडिया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर की प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल, मेजर जनरल रोहित बख्शी और आईएसआईएम, जयपुर में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. काव्या सैनी ने अपने विचार रखे। प्रोफेसर आशीष ने हैप्पीनेस के लिए अपने पंचकोश दृष्टिकोण के माध्यम से समृद्ध जीवन की अवधारणा को समझाया। Jaipur News

दूसरे पैनल में ‘कार्यकारी उत्कृष्टता के लिए खुशी’ विषय पर पैनल डिस्कसन में अनुराग गुप्ता, बिजनेस कोच, आर. आनंद, ‘हैप्पीनेस एट वर्क’ के ऋषि लेखक, आवास फाइनेंसर्स लिमिटेड जयपुर से विवेक शर्मा और महिंद्रा वर्ल्ड सिटी में डीसीएम, मार्केटिंग अनुराग विजय शामिल हुए।

कार्यक्रम में कविता खंडेलवाल, वैदिक चिकित्सक, करण बहल, हैप्पीनेस लाइफ कोच, अनिल परचानी ने हैप्पीनेस के लिए सचेत प्रथाओं की वकालत की। डॉ. प्रभात पंकज ने हैप्पीनेस के तंत्रिका विज्ञान पर चर्चा की। उन्होंने परिवर्तनकारी ज्ञान के साथ उपस्थित लोगों को सशक्त बनाते हुए अपनी विशेषज्ञता साझा की। राउंड टेबल का सफल संचालन डॉ. दानेश्वर शर्मा एवं डॉ. निरंजन राजपुरोहित ने किया। Jaipur News

Lok Sabha Elections 2024 Date Live: चुनावों की तारीखों का हुआ ऐलान, इस दिन से शुरू होंगे लोकसभा चुना…