जीएसटी सर्वे के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होगा बर्दाश्त : राजेश चौहान

GST-survey
जीएसटी सर्वे के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होगा बर्दाश्त : राजेश चौहान

 उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले व्यापारियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

बुलन्दशहर/स्याना : उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने (GST survey) व्यापारियों की समस्याओं को लेकर एसडीएम मधुमिता सिंह को ज्ञापन सौंपा। शुक्रवार को उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष राजेश चौहान के नेतृत्व में दर्जनों व्यापारी व कार्यकर्ता तहसील कार्यालय पहुंचे। राजेश चौहान ने बताया कि वस्तु एवं सेवा कर विभाग ( जीएसटी) द्वारा 15 मई से 16 जून 2023 तक बोगस फार्मों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।

चौहान ने कहा कि जीएसटी सर्वे के नाम पर अगर किसी भी अधिकारी द्वारा नगर के व्यापारी का उत्पीड़न किया गया तो उद्योग व्यापार मंडल कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। वहीं बोगस फर्मों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई किए जाने कि हम पक्षधर है। जिसके बाद मौजूद व्यापारियों ने एसडीएम मधुमिता सिंह को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान वैभव रस्तोगी, सौरभ राय, हरिओम वर्मा, शोभित अग्रवाल, राहुल राय, दिनेश व विक्की रस्तोगी आदि व्यापारी मौजूद रहे।