Breaking News | टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की हार्ट अटैक से गोवा में मौत

भाजपा से चुनाव लड़ की चुकी थी फोगाट

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। भाजपा नेता सोनाली फोगाट का गोवा में हार्ट अटैक से निधन हो गया है। भाजपा ने उन्हें हिसार के आदमपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था हालांकि वह चुनाव हार गर्इं थी। सोनाली फोगाट के सामने कुलदीप बिश्नोई प्रत्याशी थे जिन्होंने जीत दर्ज की थी। आपको बता दें कि सोनाली ने छोटे पर्दे के कई धारावाहिकों में काम किया था। सोनाली फोगाट कभी टिक-टॉक पर अपने वीडियो बनाया करती थीं, लेकिन टिक-टॉक बैन होने के बाद से वह इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय हो गई थी।

जानें, कौन थी सोनाली फोगाट

सोनाली फोगाट ने अपने करियर की शरुआत साल 2006 में हिसार दूरदर्शन में एंकरिंग से की थी। इसके दो साल बाद 2008 में सोनाली बीजेपी में शामिल हो गई थीं। उसी वक्त से सोनाली बीजेपी की एक्टिव मेंबर हैं। सोनाली ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में हिसार जिले की आदमपुर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरीं थीं लेकिन वो चुनाव हार गई थीं। इस चुनाव के बाद सोनाली काफी चर्चा में रही थीं।

भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं सोनाली फोगाट

कई लोगों ने सोशल मीडिया पर कमेंट कर जानना चाहा है कि सोनाली फोगाट बीजेपी में किस पद पर हैं? तो आपको बता दें कि सोनाली फोगाट वर्तमाुन में बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। सोनाली फोगाट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। कोरोना काल में उन्होंने अपने द्वारा किए कामों का अपडेट भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लगातार दिया। शोबिज की दुनिया की बात की जाए तो सोनाली फोगाट पंजाबी और हरियाणवी संगीत वीडियो में दिखाई दी हैं। सोनली ने सीरियल ‘अम्मा’ में नवाब शाह की पत्नी का रोल किया था।

सोनाली फोगाट के परिवार में कौन-कौन है?

सोनाली फोगाट फतेहाबाद जिले के एक छोटे से गांव से हैं। सोनाली के परिवार में उनके पिता हैं, जो पेशे से किसान हैं। सोनाली फोगाट तीन बहनें और एक भाई हैं। सोनाली की एक बेटी भी है, जिसका नाम यशोदरा फोगाट है। जो हॉस्टल में रहती है। सोनाली फोगाट की शादी उनके बहन के देवर से ही थी। जिनका नाम संजय था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।