सोमवार से शुरू होगी हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं

examination sachkahoon

83 परीक्षा केंद्रों पर 26 हजार से अधिक परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

  • नकल रहित परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की चाक चौबंद

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी सोमवार से शुरू होगी। जिलेभर में परीक्षा को लेकर 83 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। जिनमें करीब 26 हजार 606 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। दसवीं कक्षा के 7683 लड़कियों व 7302 लड़कों सहित कुल 14 हजार 985 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे। बारहवीं कक्षा में 6191 लड़कियों व 5430 लड़कों सहित 11621 विद्यार्थी शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें:– मूलभूत सुविधाओं को नागरिक तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है: बबली

नकल रहित परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन द्वारा चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। परीक्षा सोमवार को दोपहर बाद 12: 30 शुरू होगी और 3: 30 बजे समाप्त होगी। दसवीं व बारहवीं दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं आज 27 फरवरी से शुरू होगी। वहीं दसवीं की परीक्षा 25 मार्च और बारहवीं की परीक्षा 28 मार्च को समाप्त होगी।

83 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा

आज 27 फरवरी को दसवीं कक्षा की पंजाबी विषय की परीक्षा होंगी। जबकि बारहवीं कक्षा की कंप्यूटर साइंस विषय की परीक्षा होगी। परीक्षा को लेकर कुल 83 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। जिनमें 46 सेकेंडरी व 37 सीनियर सेकेंडरी व सेकेंडरी कक्षाओं के परीक्षा केंद्र शामिल है। परीक्षा का समय दोपहर बाद 12: 30 से 3: 30 बजे का रहेगा।

उड़नदस्ते करेंगे परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण

नकल रहित परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर प्रबंध किए गए है और अलग-अलग उड़नदस्तों का गठन किया गया है। निरीक्षण को लेकर बोर्ड चेयरमैन, बोर्ड सेक्रेटरी, प्रश्न पत्र फ्लाइंग, स्पेशल टास्क फोर्स फ्लाइंग, डीसी फ्लाइंग, जिला शिक्षा अधिकारी फ्लाइंग का गठन किया गया है। इसके अलावा उपमंडल डबवाली, कालांवाली, ऐलनाबाद व सरसा में एसडीएम के नेतृत्व में भी एक-एक उड़न दस्ते का गठन किया गया है, जोकि अपने क्षेत्र में जाकर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।