हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जारी किया 12वीं कक्षा का रिजल्ट, शत प्रतिशत रहा रिजल्ट

HBSE-12TH-RESULT Sachkahoon

30-10-60 के फॉर्मूले पर घोषित किया गया परीक्षा परिणाम

भिवानी, 26 जुलाई, इन्द्रवेश : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित किया गया। इस परीक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। परीक्षा परिणाम 30-10-60 के फॉर्मूले पर घोषित किया गया है। परीक्षा परिणाम बोर्ड वैबसाईट पर देखा जा सकता हैं। परीक्षा परिणाम की जानकारी बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से दी। इस दौरान बोर्ड उपाध्यक्ष वीपी यादव व सचिव राजीव प्रसाद भी उपस्थित रहे। बता दे कि ये परीक्षा अपै्रल माह में आयोजित करवाई जानी थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते यह परीक्षा आयोजित नहीं करवाई जा सकी तथा शिक्षा विभाग व हरियाणा सरकार के निदेर्शानुसार ये परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी।

परीक्षा परिणाम की जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह व सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी की परीक्षा के कुल दो लाख 27 हजार 585 परीक्षार्थियों में से दो लाख 21 हजार 263 परीक्षार्थियों का परिणाम घोषित किया गया है, जिसमें एक लाख 14 हजार 416 छात्र एवं एक लाख छह: हजार 847 छात्राएं शामिल हैं। वही स्वयंपाठी परीक्षा के कुल पांच हजार 605 परीक्षार्थियों का परिणाम घोषित किया गया है, जिसमें तीन हजार 893 छात्र एवं एक हजार 782 छात्राएं शामिल हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने 12वीं कक्षा में कुल दो लाख 21 हजार 263 विद्यार्थी पास हुए है, जिनमें एक लाख 14 हजार 416 छात्र व एक लाख छह: हजार 847 छात्राएं पास हुई। वही हिंदी परिणामों में कंपार्टमेंट के 5567 विद्यार्थी भी पास हुए।

विद्यार्थियों के परिणाम का अनुपात

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सोमवार को घोषित किया गया 12वीं का परीक्षा परिणाम 30-10-60 के फामूर्ले पर घोषित किया गया है, जो कि 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा। उन्होंने बताया कि इस फॉमूर्ले के आधार पर 30 अंक 10वीं के आधार पर, 10 अंक 11वीं कक्षा के आधार पर तथा 60 अंक 12वीं कक्षा के आधार पर 12वीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम में जोड़े गए। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि 12वीं का परिणाम वर्ष 2021 का परीक्षा परिणाम 100 फीसदी, वर्ष 2020 का परिणाम 80.34 फीसदी, वर्ष 2019 का परिणाम 74.48 फीसदी, वर्ष 2018 में 63.84 फीसदी रहा था।

गौरतलब है कि 12वीं कक्षा का परिणाम 10वीं व 11वीं कक्षा के परिणामों के आधार पर घोषित किया गया। इसीलिए किसी भी बच्चें के 100 प्रतिशत अंक नहीं आए। जबकि 95 से 99 प्रतिशत तक अंक प्राप्त करने वाले 13 हजार 503 छात्र रहे। 90 से 94 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले 49 हजार 233 छात्र रहे। 80 से 89 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले 29 हजार 944 छात्र रहे। 60 से 69 अंक प्राप्त करने वाले 1103 छात्र रहे। 50 से 59 प्रतिशत अंक तक प्राप्त करने वाले 190 छात्र रहे। 40 से 49 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले मात्र 69 छात्र रहे। 33 से 39 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले सिर्फ 61 छात्र रहे।

26बीडब्ल्यूएन, 5 : परीक्षा परिणाम की जानकारी देते बोर्ड चेयरमैन।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।