एसपी साहब! अपने ही विभाग में भ्रष्टाचार से तंग आकर दे रहा हूँ इस्तीफा

पानीपत (सन्नी कथूरिया)। पिछले कुछ समय से शहर में सिंघम के नाम से मशहूर हुए हेड कॉन्स्टेबल आशीष कुमार वीरवार को दोपहर अपने ही विभाग से तंग आकर पुलिस अधीक्षक को अपना त्यागपत्र देखने लघु सचिवालय पहुंचे। मीडिया से बातचीत करते हुए हेड कॉन्स्टेबल आशीष कुमार ने बताया कि 19-20- 21 तारीख को वह ट्रैफिक और अतिक्रमण की ड्यूटी पर तहसील कैंप में तैनात है। पुलिसकर्मी का आरोप है कि बीते 3 दिनों में उसने जुआ, नशा और अवैध शराब के मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों को पकड़ने के बाद संबंधित थाना में सूचित किया था। हेड कांस्टेबल आशीष का आरोप है कि थाने के पुलिस कर्मियों ने मौके पर सादी ड्रेस में पहुंचकर जुआ खेलते पकड़े गए लोगों को भागने में मद्द की। आशीष ने कहा कि पुलिस अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। कांस्टेबल ने लिखा कि पुलिस की शह पर चल रहे अवैध कार्य से तंग आकर इस्तीफा दे रहा हूँ। आशीष ने अपने त्याग पत्र में ये भी लिखा है कि वह अपने सामने अवैध कार्य होते नहीं देख सकता। उसने कहा कि वह आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले करता है और बाद में कुछ पुलिसकर्मी उसे छोड़ देते हैं। साथी पुलिसकर्मी उन पर कार्यवाही न करके उन्हे मौके से भगाने में मद्द करते हैं। उसने कहा कि वह ऐसे क्रप्शन का हिस्सा नहीं बनना चाहता।

यह भी पढ़ें:– हरियाणा: पंचायत चुनाव को लेकर सरकार ने जारी की सीटों की अधिसूचना

मैं खेतीबाड़ी कर लूंगा, लेकिर क्रप्शन का हिस्सा नहीं बनूंगा

हेड कॉन्स्टेबल आशीष ने कहा कि मैं नौकरी से इस्तीफा देकर अपने घर जाकर खेती-बाड़ी करेंगे। उन्होंने कहा कि विभाग मेरा इस्तीफा मंजूर करे या आरोपियों को भगाने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करे। फिलहाल पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने हेड कांस्टेबल के दिए गए त्याग पत्र को ओएसआई ब्रांच में जमा करने की बात कही है। आशीष ने कहा कि वो खेती बाड़ी करके अपना जीवन शांति से बितायेंगे लेकिन भ्रष्टाचार का हिस्सा कत्तई नहीं बनेंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।