Liver Health: लीवर को रखना है हमेशा स्वस्थ तो इन 5 फूड आइटम्स से कर लें दोस्ती

Liver Health
Liver Health: लीवर को रखना है हमेशा स्वस्थ तो इन 5 फूड आइटम्स से कर लें दोस्ती

Healthy Food For Liver: लिवर हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है। लिवर की हमारी शरीर को स्वस्थ बनाये रखने में बड़ी हिस्सेदारी है। ब्लड शुगर का लेवल सामान्य रखने में भी लीवर मदद करता है। आपका खानपान जितना अच्छा होगा उतनी ही आपकी सेहत अच्छी होगी। आज हम आपको ऐसे 5 फूड बता रहे हैं जोे हमारे लीवर को दुरुस्त करते हैं। Food For Healthy Liver

Curd For Hair Growth: बालों का झड़ना हो जाएगा एकदम बंद बस दही को ऐसे लगाए

1.चुकुंदर: चुकुंदर में फोलेट, पेक्टीन, मैंगनीज,विटामिन ए, विटामिन सी व पौटेशियम पाया जाता है। चुकुंदर कई कारणों से सेहत के लिए अच्छी साबित होती है। यह बाइल फ्लो को बेहतर करता है व अपशिष्ट को तोड़ता है जिससे वह तेजी से शरीर से बाहर निकल सके। Liver Health

2.लहसुन: लहसुन भी लीवर के लिए अच्छा होता है। इसमें विटामिन बी6 व सेलेनियम की भरपूर मात्रा में पाई जाती है। और साथ ही लहसुन के सल्फर कपपाउंड में पर्याप्त एंटीबायोटिक, एंटी फंगल व एंटीऑक्सीडेंट गुण भी होते हैं। लहसुन सेलेनियम लीवर को टॉक्सिन निकालने में मदद करता है।

3.हल्दी: हल्दी औषधीय गुणों से भरपूर होती है। हल्दी लीवर के लिए भी बहुत उपयुक्त है। हल्दी बाइल प्रोडक्शन में मददगार है, लीवर को डिटॉक्सिफाई करती है और नुकसान पंहुचाने वाले फ्री रेडिकल्स को नष्ट करती है।

4.कॉफी: आपको बता दें कि अगर आप पर्याप्त व सीमित मात्रा में कॉफी पी जाए तो सेहत के लिए कई तरीकों से अच्छी साबित होती है। आपको बता दें कि कॉफी पॉलीफेनोल व एंटीइंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होती है। रिसर्च में पाया गया है कि कॉफी पीने से लीवर में सूजन नहीं होती व लीवर को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स को दूर करता है।

5 हरि सब्जियां भी लीवर के लिए बहुत लाभदायक होती है। ब्रोकोली, फूलगोभी और ब्रसेल्स स्प्राउट्स जैसी सब्जियों में ऐसे यौगिक होते हैं जो लीवर के डिटॉक्सिफाई में सहायता करते हैं।

6.एवोकाडो फल बेहतर लिवर स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में मदद करते हैं।

Healthy Tips: खाना खाने से पहले और बाद में कब पीना चाहिए पानी, जानिये …