घर को आग लगने से भारी नुक्सान

Bhadson News
भादसों। घर में लगी आग पर काबू पाने वाले सहयोगी गांववासी।

लोगों ने कड़ी मशक्कत से पाया आग पर काबू | Bhadson News

भादसों (सच कहूँ/सुशील कुमार)। भादसों के नजदीक गांव गोबिन्दपुरा में एक घर में अचानक आग (Fire) लगने से भारी नुक्सान हो गया। गांव के सरपंच अच्छर कुमार ने जानकारी देते बताया कि उनके गांव के हरदेव सिंह पुत्र प्रीतम सिंह जो अपने विदेश रहते लड़के से मिलने के लिए विदेश गए हुए हैं। बीती रात सुबह 2.30 उनके घर में पड़ोसियों ने धुआं निकलते देखा और उसके तुरंत बाद ही घर में से आग की लपटें उठने लगी। Bhadson News

लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन घर को बाहर से लगे से हुए ताले के कारण कमरे में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया, जिससे परिवार का लाखों रूपयों का नुक्सान हो गया। हरिन्द्र सिंह गोबिन्दपुरा ने बताया कि उन्होंने घर को लगी भयानक आग को देखते पुलिस स्टेशन भादसों और फायर ब्रिगेड को सूचित किया, लेकिन सुबह होने तक भी फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची। उन्होंने कहा कि अगर गांववासी इक्ट्ठे होकर आग पर काबू नहीं पाते तो साथ के कई घरों का नुक्सान हो जाना था। इस मौके सरपंच अच्छर कुमार ने कहा कि जब भादसों में अग्ग लगने की घटना घटती है तो नाभा, गोबिन्दगढ़ दूर होने के चलते फायर ब्रिगेड की गाड़ियां काफी देरी से पहुंचती हैं।

उन्होंने प्रशासन से मांग की कि भादसों के नजदीक के गांवों की सुविधा के लिए भादसों पुलिस स्टेशन अधीन फायर ब्रिगेड गाड़ी की सुविधा 24 घंटे मुहैया करवाई जाए ताकि किसी समय भी असुखद घटना पर तुरंत काबू पाया जा सके। इस मौके कुलजीत सिंह पंच, लीला देवी पंच, बलवंत कौर, जगजीत सिंह, बलविन्दर सिंह, परमिन्दर सिंह, वरिन्दर सिंह, हरमेश सिंह, हरिन्दर सिंह, कृष्ण सिंह, भोली, जसवीर सिंह के अलावा बड़ी संख्या में गांववासी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:– अब सभी जिला अस्पताल होंगे अपग्रेड, पंजाबियों को मिलेंगी उच्च स्वास्थ्य सुविधाएं