राजस्थान के पन्द्रह जिलों में जमकर हुई प्री मानसून वर्षा

Himachal Weather
हिमाचल प्रदेश में मई में मौसम ने कई रिकॉर्ड तोड़े।

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में इस बार मानसून के आने से पहले ही प्री मानसून की वर्षा जमकर बरसने से पन्द्रह जिलों में असामान्य एवं दो जिलों में सामान्य से अधिक तथा नौ जिलों में सामान्य वर्षा हो चुकी है। जल संसाधन विभाग के अनुसार गत एक जून से 22 जून तक सामान्य वर्षा 32़ 19 मिलीमीटर की तुलना में इस दौरान 44़ 85 मिलीमीटर बरसात हो चुकी हैं जो सामान्य से 39़ 3 प्रतिशत अधिक हैं। मानसून के दो चार दिन में राज्य में आने का इंतजार से पहले प्री मानसून के जमकर बरसने से अब तक बीकानेर में सामान्य वर्षा 27़ 30 मिलीमीटर की जगह 88़ 33 मिलीमीटर बरसात हुई जो सामान्य से 223़ 6 प्रतिशत अधिक हैं।

दौसा के महुवा में सबसे अधिक 194 मिलीमीटर बरसात हुई

इसी तरह नागौर में 25़ 50 मिलीमीटर की तुलना में 77़ 46 मिलीमीटर बरसात हुई जो सामान्य से 203़ 8 प्रतिशत अधिक है। इसी तरह चुरु में सामान्य से 185़ 2, बूंदी में 165़ 4, अजमेर में 137, बारां में 136़ 5, दौसा में 132़ 5, भरतपुर में 116़ 8, जयपुर में 110 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी हैं। इसी तरह बाड़मेर, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, सीकर, दौसा एवं टोंक में भी सामान्य से 60 प्रतिशत से अधिक बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा अलवर एवं धौलपुर में सामान्य से अधिक बरसात हुई जबकि भीलवाड़ा, डूंगरपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़, झालावाड़, झुंझुनूं, जोधपुर, राजसमंद एवं उदयपुर में सामान्य वर्षा हो चुकी है।

 राज्य में इस दौरान दौसा के महुवा में सबसे अधिक 194 मिलीमीटर बरसात हुई जबकि इस सीजन की अब तक की एक दिन में सर्वाधिक 146 मिलीमीटर उदयपुर के जयसमंद में दर्ज की गई हैं। राज्य के बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जैसलमेर, जालौर, पाली एवं सिरोही में इस दौरान बारिश कम हुई है और अभी बरसात की कमी बनी हुई हैं वहीं प्रतापगढ़ ऐसा जिला हैं जहां अल्प वर्षा हुई हैं। राजस्थान में इस बार प्री मानसून की ज्यादात्तर वर्षा सप्ताह भर में ही हुई हैं और दो-चार दिन में मानसून के प्रवेश कर जाने की उम्मीद से और अच्छी बरसात की संभावना है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।