हिमंत बिस्व सरमा होंगे असम के नए मुख्यमंत्री

Himanta Biswa Sarma

बीजेपी विधायक दल के नेता निर्वाचित

नई दिल्ली (एजेंसी)। असम के नए मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा होंगे। बीजेपी विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मोहर लगी। पार्टी की ओर से पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मैं सर्वसम्मति से असम राज्य भाजपा विधानमंडल के नेता के रूप में हेमंत बिस्वा सरमा को विधायक दल का नेता घोषित करता हूँ। इससे पहले असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने अपना इस्तीफा राज्यपाल जगदीश मुखी को सौंप दिया।

गौरतलब है कि असम की 126 सदस्यीय विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी ने 60 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि उसकी गठबंधन सहयोगी असम गण परिषद से 9 और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल ने छह सीटें जीतीं। भाजपा ने चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद के अपने उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया था। पार्टी ने 2016 विधानसभा चुनाव में सोनोवाल को इस पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किया था और चुनाव जीता था। इसी के साथ पूर्वोत्तर में भगवा दल की पहली सरकार गठित हुई थी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।