अंबाला में गृह मंत्री अनिल विज ने जनता दरबार लगा कर सुनी शिकायतें

Anil-Vij

फौजी पति की शिकायत पर एसपीओ को सस्पेंड करने के आदेश

अम्बाला (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि अवैध धंधों से संपत्ति बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हरियाणा में की जा रही है जो आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि बम्बीहा गैंग की ओर से मिली धमकी के मामले की जानकारी उन्हें नहीं है और इसे चैक कराया जाएगा। इसके अलावा, उन्होंने जनता दरबार के दौरान फौजी पति की शिकायत पर उसकी पत्नी महिला एसपीओ को निलंबित करने के निर्देश दिए है। विज शनिवार को अम्बाला छावनी में जनता दरबार के दौरान पत्रकारों द्वारा बम्बीहा गैंग की ओर से मिली धमकी के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।

यह भी पढ़ें:– पानीपत: 5 लाख की रंगदारी मांगने वाले आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

देश के फौजी सीमाओं पर दुश्मनों से लड़ेंगे या देश के भीतर सिस्टम से: विज

अनिल विज ने कहा कि देश के फौजी सीमाओं पर दुश्मनों से लड़ेंगे या देश के भीतर सिस्टम से। उन्होंने बताया कि चरखी-दादरी से आए फौजी पति की शिकायत पर उसकी पत्नी महिला एसपीओ को सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं और इस मामले में तीन सदस्यीय कमेटी बनाकर जांच के निर्देश भी डीजीपी हरियाणा को दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जितने भी लोग जनता दरबार में आते हैं उनकी समस्याओं को सुना जाता है और चाहे समस्याएं सुनने में सारी रात ही क्यों न लग जाए, वह अंतिम व्यक्ति तक की समस्या को सुनते हैं। समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास किया जाता है। उन्होंने कहा सैन्य जवानों की शिकायतों पर कार्रवाई उनकी प्राथमिकता में शामिल है। जवान सीमाओं में हमारी रक्षा करें या अंदर आकर सिस्टम से लड़ाई करें।

झूठी शिकायतों की जानकारी मिली तो कार्रवाई करेंगे

जनता दरबार में झूठी शिकायतें लाने वालों के सवाल पर विज ने कहा कि जनता दरबार में यदि कोई झूठी शिकायत का मामला सामने आता है तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि झूठी शिकायतों पर कार्रवाई जरूरी है क्योंकि ऐसी शिकायतों पर समय भी बर्बाद होता है।

पानीपत में पुलिस जवान के इस्तीफे मामले में डीजीपी कर रहे जांच

पत्रकारों से बातचीत के दौरान गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली थी कि पानीपत में किसी पुलिस मुलाजिम ने इस्तीफा दिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में उसी क्षण हरियाणा डीजीपी को उन्होंने मामला फारवर्ड करते हुए जांच के आदेश दिए थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।