Home Remedies: बरसात के सीजन में कपड़ों की बदबू से हैं परेशान, तो अपनाएं ये टिप्स और आसान सा समाधान

Home Remedies
Home Remedies बरसात के सीजन में कपड़ों की बदबू से हैं परेशान, तो अपनाएं ये टिप्स और आसान सा समाधान

Home Remedies: ज्यादातर देखने में आता है कि बरसात के सीजन में कपड़ों को बार-बार धोने के बावजूद कपड़ों में नमी एवं अजीब सी बदबू बनी रहती है, जिनसे पार पाना आपके लिए मुनासिब नहीं होता। उसके लिए एक आसान सा समाधान और कुछ टिप्स साझा किए जा रहे हैं जो आपके कपड़ों से आने वाली दुर्गंध को पूरी तरह से मिटाने में मददगार साबित होंगे।

क्या हैं टिप्स:- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब भी बरसात के मौसम में आप कपड़े धोएं, तो डिटर्जेंट पाउडर में सिरका डालकर कपड़े धोएं। ऐसा करने से आपके कपड़ों से दुर्गंध नहीं आएगी। वहीं बैक्टीरिया पनपने का खतरा भी नहीं रहेगा। क्या होता है कि कपड़ों में धूप ना लगने के कारण कपड़ों से बदबू आने लगती है, ऐसे में आप जब भी अपने कपड़े को धोकर अलमारी में रखें तो कपड़ों के बीच में कपूर डालकर रख दें। इससे आपको दुर्गंध से छुटकारा मिल सकता है। इसमें एंटी फंगल गुण होता है जो आपको इंफेक्शन से भी बचा सकता है।

Heart Attack in Kids: इन कारणों से कम उम्र में आ सकता है हार्ट अटैक, हो जाए अलर्ट

बरसात के सीजन में कपड़ों को कितना मर्जी सुखा लें, धूप ना लगने की वजह से उनमें नमी बनी रहती है। ऐसे में जहां कहीं भी आप कपड़े को रखें, वहां पर चौक के कुछ टुकड़े छोड़ दें। ये नमी को सोखने के साथ बदबू से भी छुटकारा  लाएगा। ऐसे ही कपड़ों की धुलाई करते समय डिटर्जेंट पाउडर के साथ अगर बेकिंग सोडा मिक्स कर दिया जाए तो भी कपड़ों में बदबू आनी बंद हो जाएगी। इससे कपड़ा काफी फ्रेश लगता है।

आपको बता दें कि कपड़ों को सुखाने के लिए आप और भी कई तरीके अपना सकते हैं जैसे, आयरन या ड्रायर का इस्तेमाल कर सकते हैं। जब कपड़े हल्के गीले रहें तो इन्हें प्रेस करके पंखे की हवा में लटका कर छोड़ दें। इससे कपड़ों की नमी आसानी से सूख जाएगी और बदबू से भी बचे रहेंगे।

बरसात के मौसम में कपड़ों से बदबू आने का एक और अन्य कारण यह है कि धूप नहीं लगने की वजह से भी कपड़ों से गंदी बदबू आने लगती है और फंगल इंफेक्शन का भी खतरा बन जाता है। ऐसे में जब भी कपड़े अलमारी वगैरह में रखें तो कपड़ों के बीच में नीम की पत्तियां रख सकते हैं, जिससे ना केवल कपड़ों की दुर्गंध दूर होगी बल्कि ये इंफेक्शन से भी बचाने में मदद करेगा।

Harmful Food For Heart: क्या दिल के लिए हानिकारक हैं ये फूड? | Dr Shobhit Tomar