Rahul Gandhi In Sonipat: राहुल गांधी अचानक पहुंचे धान रोपाई कर रहे किसान के खेत में

Rahul Gandhi In Sonipat
Rahul Gandhi In Sonipat राहुल गांधी अचानक पहुंचे धान रोपाई कर रहे किसान के खेत में

खरखौदा, सच कहूं न्यूज़( हेमंत कुमार) Rahul Gandhi In Sonipat: जिला सोनीपत के बरोदा हलके में आने वाले मदीना गांव में आज सुबह दिल्ली से हिमाचल जाते वक्त अचानक कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी मदीना गांव में धान रोपाई कर रहे किसान के खेत में जा पहुंचे । वहां पर उन्होंने किसान के साथ उनकी समस्याओं के बारे में चर्चा की इसके अलावा किसान के साथ धान रोपाई करवाने का भी काम किया। ट्रैक्टर चलाकर खेत में जुताई का भी काम किया। इसके बाद किसानों के साथ नाश्ता भी किया । कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिल्ली से हिमाचल के लिए जा रहे थे तो रास्ते में मदीना गांव जो सोनीपत जिले के बरोदा विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है। Rahul Gandhi In Sonipat

Rahul Gandhi In Sonipat
Rahul Gandhi In Sonipat

किसानों को धान की फसल की रोपाई करते हुए देखा तो उन्होंने अपना काफिला बीच रास्ते में ही रुकवाया और वह धान रोपाई कर रहे किसान संजय के खेत में पहुंच गए। दूर से किसानों ने लव लश्कर के साथ खेत की तरफ आते हुए कुछ व्यक्तियों को देखा दूर की वजह से पहचान नहीं पाए ,नजदीक पहुंचे राहुल गांधी तो खेत में मौजूद किसानों के चेहरे पर मुस्कान आ गई । Rahul Gandhi In Sonipat

इस दौरान जैसे ही यह सूचना मदीना गांव में आग की तरह फैल गई कि राहुल गांधी हमारे गांव में पहुंचे हैं तो अनेक ग्रामीण और कांग्रेस कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। इसमें बरोदा के विधायक इंदु राज नरवाल और गोहाना के विधायक जगबीर मलिक भी उनसे मिलने पहुंचे। स्थानीय विधायक ने बताया कि राहुल गांधी के आने की सूचना उनको पहले से नहीं थी उनको सूचना कार्यकर्ता वह ग्रामीणों से मिली। तभी वह नेता से मिलने के लिए पहुंचे। क्षेत्र का सौभाग्य है कि राहुल गांधी यहां पर आए हैं । उन्होंने देखा कि ग्रामीण क्षेत्र में किसान किस तरीके से काम करता है। किसानों के बीच आकर उन्होंने यह महसूस किया है। कुछ देर बाद राहुल गांधी रुकने के बाद यहां से हिमाचल के लिए रवाना हो गए।