नहाने गए 5 युवक, 2 डूबे, बेटे के जन्म की खुशी ग़म में बदली

Bathinda News
युवक की तलाश करते हुए एनडीआरएफ टीम के सदस्य।

बठिंडा (सच कहूँ/सुखजीत मान)। स्थानीय सरहिंद नहर (Sirhind Canal) में गत रात्रि दो युवक नहर में डूब गए जबकि तीन को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गाया। यह युवक बच्चे के जन्म की खुशी में पार्टी करने के बाद नहर में नहाने उतरे थे। लापता दो युवकों में एक की लाश मिल गई, जो नवजात बच्चे का पिता बताया जा रहा है जबकि एक की तलाश जारी है। वहीं शुक्रवार सुबह एनडीआरएफ की टीमों को बुलाकर डुबे युवकों की तलाशी की गई, जिसमें एक युवक की लाश शुक्रवार दोपहर बाद नहर में बरामद हुई, जबकि दूसरे युवक की तलाश अभी जारी है। Bathinda News

डूबे युवकों की पहचान 23 वर्षीय अजीत उर्फ पारस कुमार पुत्र बबलू निवासी बल्ला राम नगर गली नंबर 10/11 बठिंडा और दूसरे 16 वर्षीय रिशु निवासी बठिंडा के रुप में हुई है। पारस के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। मिली जानकारी अनुसार बल्ला राम नगर निवासी अजीत उर्फ पारस की पत्नी ने दो दिन पहले एक बेटे कोे जन्म दिया था। जिसकी खुशी में 25 वर्षीय पारस ने अपने चार दोस्त को पार्टी दी थी। बीती रात वीरवार को वह पार्टी कर पांचों दोस्त नहर में नहाने उतरे थे। पानी के तेज बहाव के कारण तीनों को मौके पर निकाल लिया गया जबकि दो लापता थे। घटना की सूचना मिलने पर समाजसेवी संस्था सहारा जनसेवा की टीमें मौके पर पहुंची और नहर में डूबे युवकों की तलाश शुरु कर दी, लेकिन रात का अंधेरा होने के कारण उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। Bathinda News

इसके चलते शुक्रवार सुबह मामले की जानकारी एनडीआरएफ की टीम को दी गई। एनडीआरएफ की टीमों ने नहर में उतरकर युवकों की तलाश शुरु कर दी। एक युवक के शव को निकाल लिया गया और दूसरे की तलाश अभी भी जारी है।जिस घर में दो दिन पहले बेटे के जन्म की खुशियां गूंज रही थी, वहीं उसी घर में शुक्रवार को बेटे की मौत होने से मातम छा गया है। 23 वर्षीय अजीत उर्फ पारस की नहर में डूबने से मौत होने के बाद जहां उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। वहीं एक नवजन्मे बच्चे के सिर से बाप का साया उठ गया है। जिसे बच्चे ने अपने पिता का अच्छी तरह से चेहरा तक नहीं देखा था। वहीं पारस की पत्नी का भी रो-रोकर बुरा हाल है। वह अपने बेटे के जन्म की खुशी मनाएं या फिर अपने पति की मौत का मातम। मृतक पारस की पत्नी अभी अस्पताल में दाखिल है और वह अपने बेटे के साथ घर पर भी नहीं पहुंची थी। Bathinda News

यह भी पढ़ें:– देश की सबसे छोटी वंदे भारत ट्रेन जोधपुर से शुरू