हॉटसिटी नंबर वन, पुन: नंबर वन की ओर अग्रसर, जन सहयोग जरूरी : डॉ नितिन गौड़

Ghaziabad
Ghaziabad हॉटसिटी नंबर वन, पुन: नंबर वन की ओर अग्रसर, जन सहयोग जरूरी : डॉ नितिन गौड़

मुख्यमंत्री योगी की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला में महापौर सुनीता दयाल और नगर आयुक्त नितिन गौड़ ने लिया हिस्सा , शहर स्वच्छता पर  हुई चर्चा

नगर निगम लगातार कचरा पृथक्करण यानि ट्रिपल आर पर बेहतर कार्य कर रहा है

स्वच्छता सर्वेक्षण में जनप्रतिनिधियों की रहेगी अहम भूमिका,जनता से  सहयोग की अपील

Ghaziabad (सच कहूँ / रविंद्र सिंह )। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जुपिटर हॉल, विभूति खंड, गोमती नगर लखनऊ में   मुख्यमंत्री  योगी  की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ।  जिसमें हॉट सिटी में शुमार शहर गाजियाबाद की ओर से  महापौर सुनीता दयाल और  नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ ने हिस्सा लिया।  इस कार्यक्रम में नवनिर्वाचित महापौर,  अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, अध्यक्ष नगर पंचायत और मुख्य नगर अधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

गाजियाबाद स्वच्छता सर्वेक्षण में गाजियाबाद पहले पायदान पर

हॉट सिटी में  शहर गाजियाबाद नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण में पहले पायदान पर रहा । वही  पुन: नंबर वन पर बने रहने के लिए प्रथक- प्रथक प्रयास नगर निगम कर रहा है।  जिसमें जनप्रतिनिधियों का भी विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है, शहर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाए रखने के लिए  मुख्यमंत्री योगी ने  समस्त नगर आयुक्त तथा नवनिर्वाचित महापौर को उत्साहित किया। स्वच्छता को लेकर धरातल पर कार्य कर सफाई मित्रों को समय से वेतन देने , उनको उत्साहित करने के लिए योजना बनाने के  निर्देश दिए।  जनप्रतिनिधियों की भागीदारी स्वच्छता सर्वेक्षण में अहम भूमिका निभाएगी इस प्रकार मुख्यमंत्री जी ने सभी को बेहतर कार्य करने के लिए उत्साहित किया।

स्वच्छता सर्वेक्षण में जनप्रतिनिधियों की रहेगी अहम भूमिका

लखनऊ में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में कई वरिष्ठ अधिकारी गणों सहित जनप्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया, गाजियाबाद नगर निगम द्वारा लगातार कचरा पृथक्करण ट्रिपल आर पर बेहतर कार्यवाही कर रहा है जिसमें स्कूलों के माध्यम से भी शहर में जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं लखनऊ में आयोजित कार्यशाला में भी स्वच्छता को लेकर उत्साहित किया गया, महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़  द्वारा बताया गया कि  मुख्यमंत्री जी के आदेश के क्रम में शहर में योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही करते हुए पुन: नंबर वन आने का कार्य किया जा रहा है जिसमें शहर निवासियों के विशेष सहयोग की अपील की गई है ।