Termites In Home: घर की दीवारों में दीमक से है दिक्कत, तो इन घरेलू नुस्खों से पा सकते हैं राहत

Termites In Home
Termites In Home: घर की दीवारों में दीमक से है दिक्कत, तो इन घरेलू नुस्खों से पा सकते हैं राहत

Deemak Home Remedies: घर की दीवारें, घर की खूबसूरती को बढ़ाती हैं। अगर वही दीवारें खराब हो जाती हैं या खोखली हो जाती हैं तो घर की खूबसूरती लाजमी खराब हो जाएगी। वैसे तो कोई नहीं चाहेगा कि उनके घर की खूबसूरती खराब हो लेकिन ना चाहते हुए भी घर की खूबसूरती में दब्बा लग जाता है वो भी दीमकों की वजह से। दीमक घर की दीवारों में लगकर उन्हें खोखला कर देती हैं और घर की खूबसूरती को दाग लगा देती हैं। अगर आप भी दीपक के कहर से परेशान हैं और उनसे छुटकारा पाना चाहते हैं तो आज हम इस लेख के माध्यम से आपकी इस परेशानी से छुटकारा दिलाने के उद्देश्य से कुछ घरेलू नुस्खे शेयर कर रहे हैं जिनको अपनाकर आप दीमक के आतंक से छुटकारा पा सकते हैं। Termites In Home

Benefits of Radish Leaves: मूली के पत्तों का रस रोजाना पीने से ये बीमारियों का हो जाएगा खात्मा!

Termites In Home
Termites In Home: घर की दीवारों में दीमक से है दिक्कत, तो इन घरेलू नुस्खों से पा सकते हैं राहत

वैसे तो हर कोई अपने घर की खूबसूरती को बरकरार रखने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ता। लेकिन क्या होता है कि घर में विभिन्न प्रकार के छोटे मोटे कई जीव छिपकर बैठ जाते हैं, जिनमें से बहुत से ऐसे होते हैं जिनके बारे में हम जानते भी नहीं। कॉकरोच, मच्छर, मक्खी, चूहे, छिपकली आदि तो आपको आपके घर में इधर-उधर घूमते दिख जाएंगे, लेकिन उनमें ही कुछ जीव तो ऐसे होते हैं जिनके पैदा होने के बाद ही हमें उनकी जानकारी होती है। लेकिन दीमक एक ऐसा कीट है, जो हमारे घर की दीवारों से लेकर, लकड़ी के हर उस सामान को खोखला कर देता है, जिनसे हमारे घर की रौनक, खूबसूरती होती है या यूं कहें कि जो हमारे घर की शोभा होते हैं। इन सबसे छुटकारा पाने के लिए नीचे दिए गए कुछ घरेलू उपायों को प्रयोग में लाकर देखें, आपको फर्क साफ दिखेगा।

Glowing Skin Tips: करेले के बीजों का ऐसा चमत्कार, त्वचा चमकाए और लाए निखार!

करेले का रस: करेला तो वैसे भी फायदेमंद होता है वहीं इसका रस कई मामलों में लाभदायक होता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिस जगह पर दीमक लगी होती है, अगर वहां करेले के रस से छिड़काव कर दिया जाए तो धीरे-धीरे दीमक दूर होने लग जाएगी, क्योंकि दीमक किसी भी कड़वी महक से दूर भागते हैं।

नीम का तेल: अगर आप अपने घर की दीवारों से दीमक को जड़ से खत्म करना चाहते हैं तो इसके लिए नीम का तेल काफी असरदार सिद्ध हो सकता है। ये दीमक और अन्य कई जीवों के लिए जहर के समान कार्य करता है। आपको क्या करना है कि जिस स्थान पर दीमक लगी है, उस जगह को नीम के तेल से ढ़क दें, ऐसा करने से दीमक वहीं पर ठहर जाएगी और एक दिन खत्म हो जाएगी।

विनेगर के नाम से विख्यात सिरका भी एक नेचुरल दीमक नाशक है। अगर इसे नींबू के साथ मिलाकर पूरे घर की दीवार पर छिड़क दिया जाए तो इससे दीमक दोबारा भूलकर भी आपके घर का रुख नहीं करेगी।

नमक: सब्जी को स्वादिष्ट बनाने के साथ ही नमक अगर जले पर छिड़क दिया जाए तो आपको पता ही होगा क्या करेगा! इसी प्रकार अगर आप जलन रूपी दीमक पर नमक छिड़क देंगे तो आप दीमक से छुटकारा पा सकते हैं। इसलिए जहां भी दीमक लगे वहीं नमक छिड़क दें और दीमक से छुटकारा पाएं।

नोट: लेख में दी गई जानकारी केवल आपकी सामान्य जानकारी बढ़ाने के लिए दी गई है, यह किसी भी प्रकार से इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए आप एक्सपर्ट की सलाह ले सकते हैं। सच कहूँ इसकी पुष्टि नहीं करता है।